भूमिहीन कृषकों को मिलेगा कृषि यंत्रों पर अनुदान
राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन 2022-23
कृषि यंत्र विक्रेताओं का होगा पंजीकरण
भूमिहीन कृषकों को मिलेगा कृषि यंत्रों पर अनुदान
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर ।राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन 2022-23 के अन्तर्गत कृषि यंत्र विक्रेताओं का पंजीयन करवा कर भूमिहीन कृषि श्रमिकों को कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। कृषि विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन के अंतर्गत भूमिहीन कृषि श्रमिकों को हस्तचालित कृषि यंत्रों पर अधिकतम 5 हजार रु प्रति परिवार अनुदान दिया जाएगा। लाभार्थियों के चयन के लिए तीन सदस्य समिति गठित होगी। इसमें सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक सदस्य होंगे। समिति द्वारा राज किसान साथी पोर्टल से भूमिहीन महिला कृषि श्रमिकों का चयन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर कृषि यंत्र विक्रय करने वाले एवं समान प्रकृति के व्यवसाय करने वाले विक्रेताओं तथा दुकानदारों द्वारा पंजीकरण, लॉगइन आइडी एवं पासवर्ड तैयार किया जाएगा। जनआधार अथवा आधार कार्ड नम्बर से पंजीयन कराने पर सूचनाएं ऑटो फिल हो जाएगी । उन्होंने बताया कि विक्रेताओं को टिन नम्बर अथवा जीएसटी नम्बर और अनुदान राशि का भुगतान चाहने वाले बैंक खाते के कैंसिल चैक की फोटो प्रति अपलोड करनी होगी। कृषि पर्यवेक्षक द्वारा पंजीकरण के लिए प्राप्त आवेदक की दुकान का मोबाईल एप से सत्यापन कर अपलोड किया जाएगा। यह आवेदन उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय को अग्रेसित होंगे। इनका कार्यालय स्तर से अनुमोदन करने के बाद विक्रेता के पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी।