DESH KI AAWAJ

देरांठू में लम्बा बालाजी मन्दिर का हो रहा जीर्णोद्धार, मन्दिर 51 फीट का होगा, वहीं शिखर 31 फीट का बनेगा

देरांठू में लम्बा बालाजी मन्दिर का हो रहा जीर्णोद्धार, मन्दिर 51 फीट का होगा, वहीं शिखर 31 फीट का बनेगा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू कस्बे के लाम्बा बालाजी मंदिर का भव्य जीर्णोद्धार ग्रामवासियों की और से कराया जा रहा है। जीर्णोद्धार मन्दिर समिति के हंसराज माली ने बताया कि इस लम्बा बालाजी मंदिर के जीर्णोद्धार में समस्त ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है। मन्दिर की ऊंचाई 51 फीट रखी गई है , वहीं मन्दिर का शिखर 31 फीट का बनेगा । सम्पूर्ण मन्दिर निर्माण में लाल पत्थर का उपयोग किया जा रहा है । मन्दिर बनाने का कार्य दौसा के कारीगर मनीष सैनी को दिया गया है। मन्दिर जीर्णोद्धार में 16 लाख के करीब खर्चा आयेगा।
वहीं सोमवार को मन्दिर में लगने वाले पत्थर की गाड़ी ग्राम में पहुंचने पर ग्राम वासियों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत कर लम्बा बालाजी मंदिर पर लाये । जहां यहां पत्थर की विधि विधान से पूजा कर कार्य प्रारम्भ करवाया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

admin
Author: admin