सेव बर्ड कैंपेन के पहले दिन जवाहर सर्किल में लक्ष्य ने लगाए परिंडे
सेव बर्ड कैंपेन के पहले दिन जवाहर सर्किल में लक्ष्य ने लगाए परिंडे
जयपुर | शहर में गर्मी कहर जारी है जिसके चलते पक्षियों की पानी आपूर्ति के लिए पार्कों में नए परिंडे लगाने की आवश्यकता है । ऐसे में लक्ष्य द्वारा परिंडे लगाओ अभियान शुरू किया गया है
पुलिस उपायुक्त नारायण टोगस ने किया पोस्टर विमोचन
सेव बर्ड कैंपेन का पोस्टर विमोचन पुलिस उपायुक्त (IPS) नारायण टोगस द्वारा किया गया । हाल ही में लक्ष्य ने सेव बर्ड कैंपेन के तहत पुलिस उपायुक्त नारायण टोगस जी से खास बातचीत की जिसमें लक्ष्य ने बताया कि किस प्रकार वह वर्ष 2015 से ही समाज सेवी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं और वर्ष 2022 में भी पक्षी बचाने के लिए अभियान चलाकर अपना योगदान दे रहे हैं ।

- इन्क्लूजन का अनूठा मंच है किलबिल बाल मेला ,18 वे किलबिल बाल मेले में 10 हजार से ज्यादा दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चे साथ में झूमेमुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास अजमेर के द्वारा संचालित मीनू स्कूल में आयोजित 18वें किलबिल बाल मेले में 10 हजार से ज्यादा दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चों की चहचाहट से स्कूल प्रांगण गूंज उठा। संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चों को साझा मंच देकर… Read more: इन्क्लूजन का अनूठा मंच है किलबिल बाल मेला ,18 वे किलबिल बाल मेले में 10 हजार से ज्यादा दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चे साथ में झूमे
- वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर का पाटोत्सव व चुनाव आजमुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर फुलियाकला, जिला भीलवाड़ा का आज , शुक्रवार को पाटोत्सव व चुनाव हेतू आम सभा होगी। समिति अध्यक्ष व पूर्व सरपंच आशाराम वैष्णव कादेड़ा ने बताया कि सुबह सुन्दरकाण्ड पाठ के बाद महाआरती होगी। दोपहर में समाज की महत्वपूर्ण चुनाव सभा में नवीन कार्यकारिणी का लोकतांत्रिक व्यवस्था से… Read more: वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर का पाटोत्सव व चुनाव आज
- श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में गुप्त नवरात्रि पर चल रहे अखण्ड रामायण पाठ का हवन यज्ञ के साथ हुआ समापनमुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर में गुप्त नवरात्रि के दौरान चल रहे अखण्ड रामायण पाठ का बुधवार को हवन यज्ञ के साथ समापन हुआ। मन्दिर पुजारी मुकेश वैष्णव ने बताया कि श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में वर्ष के चार नवरात्रि जिसमें दो गुप्त… Read more: श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में गुप्त नवरात्रि पर चल रहे अखण्ड रामायण पाठ का हवन यज्ञ के साथ हुआ समापन
- नसीराबाद चिकित्सालय में कार्यरत डा. भावना सिंघल गणतंत्र दिवस पर अजमेर सम्भाग स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं से हुई सम्मानितमुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद में कार्यरत महिला रोग विशेषज्ञ डॉ भावना सिंघल और उनकी टीम द्वारा नसीराबाद हॉस्पिटल में हजारों बच्चों का सफल प्रसव (डिलीवरी )और सैकड़ों ऑपरेशन किए गए । मां और बच्चा दोनों को सुरक्षित दुनिया में लाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जो डॉ भावना और उनकी टीम… Read more: नसीराबाद चिकित्सालय में कार्यरत डा. भावना सिंघल गणतंत्र दिवस पर अजमेर सम्भाग स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं से हुई सम्मानित
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरांठू में पीईईओ स्तर पर राजकीय व निजी विद्यालयों ने एक साथ 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनायामुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पी ई ई ओ स्तर पर राजकीय व निजी विद्यालयों ने एक साथ 77 वा गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देराठू,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, प्रतिभावान बाल भारती, सुशीला पब्लिक स्कूल देराठू के… Read more: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरांठू में पीईईओ स्तर पर राजकीय व निजी विद्यालयों ने एक साथ 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया
- केकड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह में पत्रकार गोविन्द वैष्णव हुए सम्मानित, पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान पर मिला सम्मानमुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। केकड़ी के पटेल मैदान में आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस के उपखंड स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 66 लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केकड़ी से पंजाब केसरी के संवाददाता गोविंद वैष्णव को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया… Read more: केकड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह में पत्रकार गोविन्द वैष्णव हुए सम्मानित, पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान पर मिला सम्मान
जयपुर शहर के सबसे लोकप्रिय पार्क जवाहर सर्किल में शुक्रवार दिनांक 25 मार्च से सेव बर्ड कैंपेन की शुरुआत हुई। अभियान संयोजक लक्ष्य चौधरी ने स्वयं पार्क के अलग अलग भाग में परिंडे लगाए । लक्ष्य ने बताया कि अभियान 30 मार्च तक चलाया जाएगा जिसमें लगभग 100 परिंडे लगाए जाएंगे।

