DESH KI AAWAJ

सेव बर्ड कैंपेन के पहले दिन जवाहर सर्किल में लक्ष्य ने लगाए परिंडे

सेव बर्ड कैंपेन के पहले दिन जवाहर सर्किल में लक्ष्य ने लगाए परिंडे

जयपुर | शहर में गर्मी कहर जारी है जिसके चलते पक्षियों की पानी आपूर्ति के लिए पार्कों में नए परिंडे लगाने की आवश्यकता है । ऐसे में लक्ष्य द्वारा परिंडे लगाओ अभियान शुरू किया गया है

पुलिस उपायुक्त नारायण टोगस ने किया पोस्टर विमोचन

सेव बर्ड कैंपेन का पोस्टर विमोचन पुलिस उपायुक्त (IPS) नारायण टोगस द्वारा किया गया । हाल ही में लक्ष्य ने सेव बर्ड कैंपेन के तहत पुलिस उपायुक्त नारायण टोगस जी से खास बातचीत की जिसमें लक्ष्य ने बताया कि किस प्रकार वह वर्ष 2015 से ही समाज सेवी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं और वर्ष 2022 में भी पक्षी बचाने के लिए अभियान चलाकर अपना योगदान दे रहे हैं ।

जयपुर शहर के सबसे लोकप्रिय पार्क जवाहर सर्किल में शुक्रवार दिनांक 25 मार्च से सेव बर्ड कैंपेन की शुरुआत हुई। अभियान संयोजक लक्ष्य चौधरी ने स्वयं पार्क के अलग अलग भाग में परिंडे लगाए । लक्ष्य ने बताया कि अभियान 30 मार्च तक चलाया जाएगा जिसमें लगभग 100 परिंडे लगाए जाएंगे।

admin
Author: admin