सेव बर्ड कैंपेन के पहले दिन जवाहर सर्किल में लक्ष्य ने लगाए परिंडे
सेव बर्ड कैंपेन के पहले दिन जवाहर सर्किल में लक्ष्य ने लगाए परिंडे
जयपुर | शहर में गर्मी कहर जारी है जिसके चलते पक्षियों की पानी आपूर्ति के लिए पार्कों में नए परिंडे लगाने की आवश्यकता है । ऐसे में लक्ष्य द्वारा परिंडे लगाओ अभियान शुरू किया गया है
पुलिस उपायुक्त नारायण टोगस ने किया पोस्टर विमोचन
सेव बर्ड कैंपेन का पोस्टर विमोचन पुलिस उपायुक्त (IPS) नारायण टोगस द्वारा किया गया । हाल ही में लक्ष्य ने सेव बर्ड कैंपेन के तहत पुलिस उपायुक्त नारायण टोगस जी से खास बातचीत की जिसमें लक्ष्य ने बताया कि किस प्रकार वह वर्ष 2015 से ही समाज सेवी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं और वर्ष 2022 में भी पक्षी बचाने के लिए अभियान चलाकर अपना योगदान दे रहे हैं ।
- रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहणरामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण28 मई से 5 जून तक चलेगा महायज्ञ, होगी श्री पधनाम विष्णु भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के कोटा रोड , लोहरवाड़ा के रामपुरा धार्मिक स्थल तेजाजी व बासग बाबा धाम रामपुरा में 28… Read more: रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण
- झड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापनाझड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना 21 कुण्डीय यज्ञ में 101 दम्पतियों नें दी आहुतियाँ दिनभर चला अखंड रामचरित मानस और गुंजा जय श्री राम नारा मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर । नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में गुरुवार को राम दरबार व शिव परिवार… Read more: झड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना
- दिलवाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजनदिलवाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर । पंचायत समिति श्रीनगर के ग्राम पंचायत दिलवाड़ा में कृषि विभाग, की ओर से गुरुवार को आत्मा योजना के तहत श्रीमती उषा चितारा, उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा तथा संतोष गुप्ता, उप निदेशक कृषि के निर्देशन… Read more: दिलवाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
- दादा को पुकारते-पुकारते बोरवेल में गिरा था मासूम, मौत:160 फीट गहराई से निकली इकलौते पोते की बॉडी, कुछ मिनट पहले साथ खाना खायादादा को पुकारते-पुकारते बोरवेल में गिरा था मासूम, मौत:160 फीट गहराई से निकली इकलौते पोते की बॉडी, कुछ मिनट पहले साथ खाना खाया मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर । बाड़मेर जिले में बुधवार शाम तीन बजे के आसपास एक मासूम की बोरवैल में गिरने से मौत हो गई । दादा डालूराम ने बताया कि वो अपने… Read more: दादा को पुकारते-पुकारते बोरवेल में गिरा था मासूम, मौत:160 फीट गहराई से निकली इकलौते पोते की बॉडी, कुछ मिनट पहले साथ खाना खाया
- CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल घोषित:15 फरवरी से होंगे शुरू, 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षाCBSE 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल घोषित:15 फरवरी से होंगे शुरू, 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। इसमें करीब 44 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे।परीक्षा सुबह 10:30… Read more: CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल घोषित:15 फरवरी से होंगे शुरू, 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
- सरकारी स्कूल के 12 हज़ार टीचर्स का प्रमोशन:सब्जेक्ट टीचर्स मिलेंगे, प्रिंसिपल और लेक्चर की कमी दूर होगीसरकारी स्कूल के 12 हज़ार टीचर्स का प्रमोशन:सब्जेक्ट टीचर्स मिलेंगे, प्रिंसिपल और लेक्चर की कमी दूर होगी मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर । शिक्षा विभाग ने 11 हज़ार 911 टीचर्स को प्रमोट कर दिया है। अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग मुख्यालय पर DIPISशिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा विभाग में शीघ्र सभी पदोन्नति… Read more: सरकारी स्कूल के 12 हज़ार टीचर्स का प्रमोशन:सब्जेक्ट टीचर्स मिलेंगे, प्रिंसिपल और लेक्चर की कमी दूर होगी
जयपुर शहर के सबसे लोकप्रिय पार्क जवाहर सर्किल में शुक्रवार दिनांक 25 मार्च से सेव बर्ड कैंपेन की शुरुआत हुई। अभियान संयोजक लक्ष्य चौधरी ने स्वयं पार्क के अलग अलग भाग में परिंडे लगाए । लक्ष्य ने बताया कि अभियान 30 मार्च तक चलाया जाएगा जिसमें लगभग 100 परिंडे लगाए जाएंगे।