क्षत्रिय लोधा राजपूत समाज नसीराबाद द्वारा छटा सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ आयोजित
क्षत्रिय लोधा राजपूत समाज नसीराबाद द्वारा छटा सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ आयोजित
19 जोडे बन्धे परिणय सूत्र मे
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । क्षत्रिय लोधा राजपूत समाज नसीराबाद द्वारा षष्टम विवाह सम्मलेन का आयोजन 8 दिसंबर को बडे धूमधाम से आयोजित किया गया । इसके लिया समाज द्वारा कमेटीयो का गठन किया गया है । सम्मलेन का आयोजन नृसिंह मंदिर कोटा रोड पर हुआ । सम्मलेन मे राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात से आये वर वधुओ के लिए विवाह के लिए ठहराने व भोजन कि व्यवस्था संतुलाल जी कि धर्मशाला मे की गई । सम्मलेन मे 19 जोड़ो का पाणिग्रहण संस्कार किया गया । सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य फिजूल खर्ची पर रोक लगाना व सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है रहा । विवाह सम्मेलन के तहत सभी वर वधुओं की बिंन्दोरी शहीद स्मारक से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हये नृसिंह मंदिर पंहुची, जँहा वर वधु ने एक दूसरे को वर माला पहनाई । बाद मे सभी का विवाह संस्कार विद्बान पंडितों के सानिध्य मे मन्त्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अथिति लोधा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन लोधी विधायक एटा , कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन , हरपाल , समाज अध्यक्ष सीताराम , सम्मेलन समिति अध्यक्ष योगेश पथरिया, संरक्षक रतन सिंह, सचिव अमरचंद, गुलाब, घनश्याम, हंसराज, महेन्द्र पथरिया, डॉ रवि पथरिया, कोषाध्यक्ष सोहन , सुरेंद्र, लोकेश, सुमेर, कमल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे । विवाह समारोह मे करीब 6000 लोगो ने भाग लिया । सम्मलेन समिति द्वारा सब वर वधु को 20-20 आइटम उपहार मे दिए व समस्त लोगो कि तरफ से 40 प्रकार के आइटम ऊपर मे दिए । सम्मलेन का उदेश्य फिजूल खर्ची पर रोक लगाना, सामाजिक एकता को बढ़ाना रहा ।