DESH KI AAWAJ

कांट की बेटी बनी जोधपुर की जिला प्रमुख, पीहर में खुशी का माहौल रहा

कांट की बेटी बनी जोधपुर की जिला प्रमुख, पीहर में खुशी का माहौल रहा

रिपोर्ट – धन्नाराम नैण ओसियां

कांट गांव की लाडली बेटी लीला मदेरणा जोधपुर जिले की जिला प्रमुख चुनी गई हैं ! उनके पीहर में खुशी का माहौल रहा ! पूर्व सरपंच एव कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष मालीराम नैण की पुत्री लीला मदेरणा के जिला प्रमुख बनने पर नैण परिवार ने खुशी प्रकट की है ! लीला की शादी 1990 में हुई ! उनके दो पुत्रियों हैं !

admin
Author: admin