देरांठू के भाषाहरडी मातेश्वरी पर नवकुण्डात्मक चंडी महायज्ञ के पूर्व निकली कलशयात्रा
देरांठू के भाषाहरडी मातेश्वरी पर नवकुण्डात्मक चंडी महायज्ञ के पूर्व निकली कलशयात्रा
ग्रामीणो ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर व ठण्डा शर्बत पिला किया स्वागत
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के देरांठू मे सनोद रोड पर पहाडी पर स्थित भाषाहरडी मातेश्वरी के स्थान पर सप्त दिवसीय नवकुण्डात्मक चंडी महायज्ञ के पूर्व बुधवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मे सजाई बग्घी मे खारी के लाम्बा आश्रम के संत रामदास जी त्यागी के साथ अन्य संतगण शोभायमान थे । वही संत श्री बालकदास त्यागी , जनकपुरी धाम के साथ अन्य संत गण व देरांठू सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ , नान्दला सरपंच मानसिह रावत शोभायात्रा के साथ चल रहे थे । शोभायात्रा मे सैकड़ों की सख्या मे महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया । शोभायात्रा का ग्रामीणो ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वही कई स्थानो पर ग्रामीणो ने शर्बत व आईस्क्रीम खिलाकर सेवाएं दी । मातेश्वरी पर यज्ञ आज बुधवार से प्रारम्भ होकर 21 जून तक चलेगा । इस यज्ञ के द्वारा पूरे विश्व मे अमन चैन रहे , जनमानस मे सुख समृद्धि बनी रही , सभी जन निरोगी रहे की कामना करते हुए यज्ञ करवाया जा रहा हे । सप्त दिवसीय इस यज्ञ के आचार्य बनारस के पण्डित रजित शास्त्री व मारुति नन्दन आश्रम वाराणसी के केदार नारायण शास्त्री है । वही कथा वाचन वृदांवन से मिथिलेश किशोरी महाराज करेंगे , वही रासलीला वृदांवन से आई नन्दकिशोर रासलीला मण्डली करेगी । वही कलश व शोभायात्रा देरांठू के बगीची बैरी स्थित बालाजी मंदिर से निकाली । जो बस स्टेण्ड से होकर सदर बाजार , मेघवंशी मोहल्ला ढाबा मोहल्ला , पथवारी मोहल्ला , माली मोहल्ला , बडवाल मोहल्ला , रावत मोहल्ले से होकर भाषाहरडी मातेश्वरी स्थल पर बनाये यज्ञ स्थल पर पहुची । जहां सभी कलशों को यज्ञ स्थल पर रखवाने के पश्चात केले का प्रसाद वितरित किया गया । यज्ञ स्थल पर डिजिलेण्ड के आर्कषक झुले , ट्रेन , चकरीया आदि लगने से मेले से माहोल हो गया है ।