जैन समाज ने मनाई अनन्त चर्तुदशी व गणेश भक्तों ने किया गणपति विसर्जन
मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
जैन समाज ने मनाई अनन्त चर्तुदशी व गणेश भक्तों ने किया गणपति विसर्जन
अजमेर जिले के नसीराबाद के नजदीक दिगम्बर जैन समाज के अतिसय क्षेत्र देरांठू मे जैन समाज द्वारा प्रर्युषण पर्व के तहत रविवार को अनन्त चतुर्दशी मनाई । समाज के महिला व पुरुष केसरिया वस्त्र धारण कर भगवान की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ कस्बे के बहार स्थित पंचायती कुऐ पर ले गए । जहा प्रतिमा का विधि विधान से पूजन कर जलाभिषेक किया । वही कस्बे के कई घरो व प्रतिष्ठानो मे विराजमान गणपति की मूर्तियों का पूजन कर गाजे बाजे के साथ बामणिया बालाजी तालाब मे विसर्जन किया गया । इस अवसर बासक बाबा धाम पर भी विराजमान गणपति की विशेष पूजा करने के पश्चात धाम समिति द्वारा ब्रह्म भोज किया गया ।