DESH KI AAWAJ

राठ क्षेत्र की पहचान को कायम रखना हम युवाओं का दायित्व है
बस्तीराम यादव एडवोकेट।

राठ क्षेत्र की पहचान को कायम रखना हम युवाओं का दायित्व है
बस्तीराम यादव एडवोकेट
==========================पंडित पवन भारद्वाज //दिव्यांग जगत
बहरोड़ दिनांक 18 सितंबर रविवार को ग्राम महाराजावास में पंचायत समिति प्रधान कोटे से (दस लाख ) रुपए की लागत से बने नाले के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि सरोज बस्तीराम यादव रही तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बहरोड़ के किसान नेता बस्तीराम यादव एडवोकेट सदस्य राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजावास सरपंच उदय सिंह जागीरदार ने की

राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना निशुल्क दवा योजना वृद्धावस्था पेंशन योजना किसानों के कृषि बिलों में छूट मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना इत्यादि जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना आप हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता यादव ने कहा कि बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव की सरहद के बाहर बहरोड़ विधायक द्वारा अवैध शराब के मीट मांस अंडे के खोखे रखे हुए हैं जो क्षेत्र के युवाओं को गलत दिशा की ओर ले जाने को इंगित करता है

आज क्षेत्र में कृषि एवं घरेलू ट्रांसफार्मर की किल्लत है दो-दो माह से ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं नहीं मिल पा रहे हैं और विधायक आंखौ और कानू की पट्टी बांध रखी है किसान त्राहि त्राहि है जिसको हम जिला स्तरीय और पंचायत समिति की मीटिंग में दबाव बनाकर दिलाने का प्रयास कर रहे हैं

सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार व्याप्त है सरकारी मशीनरी सरकार और जनता के प्रति उत्तरदाई नहीं होकर मात्र एक विधायक के प्रति उत्तरदाई है जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है

दुर्भाग्य की बात है कि राठ जैसे संस्कारिक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व गैर संस्कारिक असभ्य लोगों के हाथों में है जो अपने से 20-20 साल बड़े लोगों के नाम भी सम्मानजनक तरीके से नहीं ले पाए जैसे महंत बालक नाथ को मोडा कहना डॉक्टर आरसी यादव को ग्यारसी करना बस्तीराम यादव को बस्तिया कहना यह राठ क्षेत्र के लिए असहनीय और अशोभनीय भाषा है
ऐसे लोगों को आगाह करना चाहता हूं कि अपनी जुबान पर लगाम रखें और अपनी आदतों से बाज आऐ

हम कोशिश कर रहे है कि क्षेत्र में छात्र छात्राओं के लिए गांव में लाइब्रेरी बने तथा खेलने के लिए व्यायाम के लिए जिम बने नौजवानों के लिए संस्कारवान शिविर आयोजित किया जाए

राठ क्षेत्र के युवाओं से अपील है कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी सक्रिय भूमिका अदा करें ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हो सके

इस अवसर पर क्षेत्र के भामाशाह राजाराम यादव एडवोकेट शौताज सरपंच जगराम सिंह सरपंच वेद कृष्णा सरपंच मुकेश यादव सरपंच कृष्ण मीणा सरपंच रामअवतार गुर्जर पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह यादव सुमित्रा टिकाणिया अमर सिंह यादव सुनील कुमार बुढवाल प्रदीप यादव कोहराणा रमेश यादव गादोज अजीत कुमार रिवाली डॉक्टर जयपाल सिंह सुरेंद्र यादव आरडी दौचाणिया संजय बोहरा मुकेश यादव हम जापुर किसान नेता जयपाल सिंह कुलदीप यादव मुकेश यादव पार्षद बहरोड रोहतास यादव रमेश यादव हरीश ठेकेदार युवा साथी भूपेंद्र यादव अजय बाल्मिक फतेह सिंह राजू सोनू आशीष हेमंत विजय संदीप यादव मनोज चौहान कमल यादव पुराना गुरुजी के नाम दो महेंद्र सिंह पूर्व सरपंच रामनिवास यादव मातादीन सेट रामजीलाल मास्टर लिली यादव जसवंत सिंह राजेंद्र सिंह सेठ इत्यादि जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे

कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार अध्यापक ने किया

admin
Author: admin