धरोहर को बचाये रखना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी – सुमन कंवर राठोड़
धरोहर को बचाये रखना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी – सुमन कंवर राठोड़ =
=मंजू डाभी/दिव्यांग जगत
/भीलवाड़ा// अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के अजमेर महिला जिला अध्यक्ष सुमन कंवर राठोड़ ने महासभा के पदाधिकारियों के नेतृत्व मे ब्यावर उपखण्ड अधिकारी को महाराणा प्रताप सिंह प्रतिमा पर रंग रोगन एवं सुरक्षा हेतु नगर परिषद सभापति के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि धरोहर को बचाये रखना हम सब कि सामुहिक जिम्मेदारी है । सहयोग में उचित कदम उठाने चाहिए। प्रदेश महामंत्री एवं भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह जामोला ने कहा कि क्षत्रिय कुल की प्रतिमा ,शिलालेख आदी धरोहर को सुरक्षित रखने एवं रखवाने कि हम सब कि पुर्ण जिम्मेदारी है ।
वही ब्यावर उपखंड अधिकारी राहुल जैन को नगर परिषद सभापति के नाम महासभा कि ओर से ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में बताया कि आगामी 2जुन को आने वाली महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर रंग रोगन काफी खराब होने व प्रतिमा के आसपास काफी कचरा हो रखा है । प्रतिमा की साफ सफाई रखना एवं सिंढी लगाने कि आवश्यकता है । जिस प्रकार भगत चोराहे फाउंटेन पर लाईटिंग व्यवस्था है उसी प्रकार महाराणा प्रताप प्रतिमा पर हो लाईटिंग व्यवस्था करते हुए उचित व्यवस्था कि जाये ।तथा प्रदेश महामंत्री जामोला के कहे अनुसार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रवक्ता राव दिलीप सिंह परिहार ने दि जानकारी इस अवसर पर राजश्री ,गोविंन्द सिंह ,सुधीर सिंह देवेन्द्र सिंह, निरज सिंह, दुर्गा सिंह
इन्द्र सिंह, शिवदास सिंह, हेमन्त ,सागर आदी उपस्थित थे,