नसीराबाद वासियों को आवाज दो पुलिस ऐप की दी जानकारी दी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
नसीराबाद वासियों को आवाज दो पुलिस ऐप की दी जानकारी दी
निकाला महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान रथ
अजमेर । राजस्थान पुलिस अजमेर द्वारा जिले के नसीराबाद शहर में डीजी व एसपी के आदेश पर सिटी थाना अधिकारी भंवर सिंह गौड़ व ए एस आई आरिफ खॉ के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान रथ के माध्यम से नगरवासियों को जानकारी दी गई । जिसमें नगर के भेरू चौराहा , राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व गांधी चौक पर जागरूकता रथ अभियान निकाला । जिसमें बताया कि महिलाओं पर दिन प्रतिदिन हो रहे अत्याचारों व अपराधों को रोकने हेतु राजस्थान पुलिस द्वारा आवाज दो पुलिस ऐप चलाया गया है । जिसकी जानकारी महिलाओं , स्कूली छात्रों वे क्षेत्रवासियों को दी गई । जिसमे जानकारी दी कि किसी भी महिला के साथ कोई वारदात होती है , तो महिलाएं अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के जरिए आवाज दो पुलिस ऐप को डाउनलोड कर अपनी शिकायत ऐप पर दर्ज करा सकती है। जिससे पुलिस विभाग तुरन्त एक्शन लेते हुए शिकायत कर्ता की मदद करेगी ।