DESH KI AAWAJ

देरांठू के महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में यौन शोषण के प्रति जागरूक करने के लिए गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी गई

देरांठू के महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में यौन शोषण के प्रति जागरूक करने के लिए गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी गई

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । शिक्षा विभाग एवं राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुरक्षित विद्यालय सुरक्षित राजस्थान के अंतर्गत विद्यालय परिसर गली मोहल्ला ग्राम के अन्य क्षेत्रों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की बालक बालिकाओं को गुड टच एवं बेड टच के बारे में जानकारी प्रदान करने,आत्मविश्वास एवं निर्भय बनाने की दृष्टि से छात्र-छात्राओं विशेष कर छात्राओं को आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से बचाने के लिए किस प्रकार का स्पर्श और किसके द्वारा किया गया स्पर्श गुड टच में आता है एवं किस प्रकार का स्पर्श एवं किसके द्वारा किया गया स्पर्श बेड टच के अंतर्गत आता है शरीर के कौन से भाग बेड‌‌ टच के अंतर्गत निषेध माने जाते हैं शरीर के किन भागों को नहीं छूना चाहिए इसकी जानकारी विद्यालय में प्रोजेक्टर पर लघु फिल्म के माध्यम से दिखाकर जानकारी दी गई । इस अवसर पर उर्वशी तंवर अध्यापिका ने अपने विचार व्यक्त किए एवं इसके बारे में विस्तार से छात्राओं को समझाया । इस अवसर पर इंचार्ज अनिल कुमार जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए और ऐसी समस्या यदि आती है तो उनको अपने माता-पिता ,अध्यापक गण एवं प्रधानाचार्य महोदय को अवगत कराने हेतू प्रेरित किया । साथ ही विद्यालय में लगाई गई शिकायत पेटीका में भी शिकायत लिखकर के डाल सकते हैं की जानकारी दी । साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित दूरभाष नंबर 1098 पर भी इसकी सूचना दी जा सकती है बताया गया । जिससे अपराधी को दंड दिया जा सके और भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की निषेध प्रवृत्ति को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं आवश्यकता हो तो पुलिस विभाग की भी इसमें सेवा ली जा सकती है। इस अवसर पर अनिल कुमार जैन इन्चार्ज ,सुल्तान खोकर,,पवन कुमार महावर सुशील‌ कपूर ,महावीर सिंह रावत, प्रार्थना अग्रवाल उर्वशी तंवर, चेतना शर्मा ज्योति कुमारी , सुरेंद्र कुमार तोसावड़ा, आशीष दाधीच ,दुर्गा प्रसाद मीणा, गायत्री सोनी,आशा भाटिया मोहन प्रजापत,एवं ग्राम के सम्मानित नागरिकगण,अभिभावक विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

admin
Author: admin