DESH KI AAWAJ

लोहरवाड़ा मे ग्रामीण महिलाओं को दी अटल भूजल योजना की जानकारी

लोहरवाड़ा मे ग्रामीण महिलाओं को दी अटल भूजल योजना की जानकारी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा में अटल भूजल योजना की जानकारी के तहत महिला स्वंय सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं की बैठक अयोजित कर अटल भूजल योजना की जानकारी दी गई। भूजल विभाग के आई ई सी विशेषज्ञ धनराज सुमन ने उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गिरते भूजल स्तर की जानकारी दे कर सामुदायिक सहयोग से जल बचत करने का संदेश दिया।वर्षा की अनियमितता को दूर करने हेतु पेड़ पौधे लगाने तथा वर्षा जल संरक्षण कर घरेलू कार्य मे उपयोग करने की सलाह दी गई।उपस्थिति महिलाओं को भूजल विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में किये जाने वाले जन जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी गई एव जल बचाने की सपथ दिलाई गई।महिलाओं को ग्राम में स्थापित वर्षा मापी यंत्र की जानकारी दी गई एव वाटर टेस्टिंग किट से जल की गुणवत्ता की जांच करने के बारे में बताया गया। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद से ब्लॉक परियोजना प्रबंधक विजय कुमावत एव सक्रिय महिला पिंकी उपस्थित रहे।

admin
Author: admin