गांव डूंगराना की गौशाला में गौवंश के लिए बने शेड का किया लोकार्पण
गांव डूंगराना की गौशाला में गौवंश के लिए बने शेड का किया लोकार्पण
–नियामत जमाला–
भादरा,28 अगस्त / निकटवर्ती गांव डूंगराना की श्री श्याम देवाय गौशाला में श्रृदेय गुरु श्रीचन्द्र शर्मा की सद्प्रेरणा से गुरूग्राम निवासी गौ भक्त नरेन्द्र यादव द्वारा गौवंश के लिए निर्मित शेड का लोकार्पण रविवार को नरेन्द्र यादव व गौशाला भादरा के अध्यक्ष दयानंद खोखेवाला ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में श्री यादव को शॉल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए गौशाला समिति के जिलाध्यक्ष बजरंग सिंह शेखावत ने वर्तमान में गौवंश पर आयी बीमारी में सब को सहयोग करने का आह्वान किया व खोखेवाला ने यादव का आभार व्यक्त करते हुए गौशाला में और सहयोग करते रहने का कहा। समारोह में सरपंच प्रतिनिधि दारा सिंह भांभी, मनीराम मूंड, बनवारी मोठसरा, कृष्ण महला , रामकुमार मूंड, सुखराम खाती, राजेन्द्र झाझड़िया, शिवकुमार शर्मा,टोनी सर्राफ, मांगी बजाज, गौरीशंकर घेऊवाला व राजकुमार सोनी के साथ साथ गौशाला के धर्मपाल महला, इंद्राज मूंड व रामस्वरूप शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हरिप्रकाश पार्षद ने किया।गुरु देव श्रीचन्द्र शर्मा ने सभी को आभार व आशीर्वाद दिया।
फोटो- गौशाला में शेड लोकार्पण कार्यक्रम में सम्बोधित करते खोखेवाला