DESH KI AAWAJ

ग्राम करनीकोट में बाबा खेतानाथ गौशाला मुंडनवाडा खुर्द व करनीकोट के ग्रामवासी सरपंच प्रतिनिधि कैलाश शर्मा ने ली  बैठक

ग्राम करनीकोट में बाबा खेतानाथ गौशाला मुंडनवाडा खुर्द व करनीकोट के ग्रामवासी सरपंच प्रतिनिधि कैलाश शर्मा ने ली  बैठक

   
दिव्यांग जगत //पंडित पवन भारद्वाज
                                        मुंडावर उपखण्ड  ग्राम करनिकोट में बाबा खेतानाथ गौशाला मूंडवाडा खुर्द गांव  व  करनिकोट के ग्रामवासी सरपंच प्रतिनिधि कैलाश शर्मा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन  किया गया । करनिकोट ग्राम पंचायत के  चार गांव  धुमने पर सरपंच प्रतिनिधि पर 10 बीघा गेंहू काटने का जो आरोप लगाया वह झूठा पाया गया । जिसमे मौजूदा पच्चीस आदमियों की कमेटी में से ग्राम करनीकोट धर्मशाला मे मात्र 4 व्यक्ति ही आए  । उन्होंने यह माना कि सरपंच प्रतिनिधि पर जो आरोप लगाया गया है वह सरासर गलत पाया गया है । इसको एक राजनीतिक सडयंत्र  बताया गया ।  गौशाला कमेटी की तरफ से जो 4  व्यक्ति आए वो  राजेंद्र यादव,  जगदीश प्रसाद पलावा, रामजीलाल पदमाडा खुर्द,  रामरतन यादव, ओमप्रकाश यादव गुरुजी करनीकोट आदि आदमी मौजूद रहे ।  इसके अलावा ग्राम करनिकोट के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि  दयाराम यादव, वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि कैलाश शर्मा, उपसरपंच  ओमप्रकाश यादव,  राजवीर यादव,  अमीलाल यादव, सरदार सिंह यादव पूर्व पंच, सुंदर लाल जांगिड़,  रामवतार यादव पूर्व एमपीएस करनीकोट,  भूप सिंह पूर्व पंच मुंडावाडा खुर्द,  मनीष यादव मुंडावाड़ा खुर्द, कामराज यादव मुंडावाड़ा खुर्द, संदीप गुवारिया पंच भवानी सिंह पंच मोहन लाल गुप्ता पंच,राकेश कुमार पंच पंडित जतिन तिवाड़ी, पंडित मनीष शर्मा(मोनी), राव ढोलू यादव व ग्राम वासी करनीकोट मौजूद रहे

admin
Author: admin