DESH KI AAWAJ

बानसूर की नवगठित पंचायत ग्राम बुर्जा में प्रशासन गांव के संग अभियान में महिलाओं को दिलाई घूंघट न करने की शपथ

बानसूर की नवगठित पंचायत ग्राम बुर्जा में प्रशासन गांव के संग अभियान में महिलाओं को दिलाई घूंघट न करने की शपथ

बानसूर /पंडित पवन भारद्वाज /दिव्यांग जगत

बानसूर की नवगठित ग्राम पंचायत बुर्जा में प्रथम बार पहुंचने पर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर एवं राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक का साफा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

ग्राम बुर्जा में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में पहुंचकर अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की सभी प्रकार की समस्याओं से अवगत होते हुए उनका निराकरण किया व ग्राम विकास के आवश्यक पहलू एवं जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया। शिविर में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पट्टे स्वीकृति, नरेगा योजना के नए जॉब कार्ड, ई–श्रमिक कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय राशि स्वीकृति, निस्सहाय एवं वृद्धा पेंशन, जन्म–मृत्यु व विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करना आदि कार्य विशेष रूप से किए गए। कार्यक्रम में छोटी बच्ची का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त घूंघट प्रथा को छोड़ने हेतु महिलाओं को घूंघट ना करने एवं पुरुषों को घूंघट ना करवाने के लिए शपथ दिलाई गई।
शिविर में श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने कहा कि राजस्थान सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हमें जागरूकता से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए तथा उन्होंने महिला बाल विकास एवं लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही ताकि प्रदेश के साथ-साथ देश का सर्वांगीण विकास हो सके।
इस दौरान कार्यक्रम में उपजिला प्रमुख ललिता मीणा, राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व सचिव रूक्मणी कौशिक, उपखंड अधिकारी रेणु मीणा, नारायणपुर तहसीलदार चंद्र प्रकाश गुर्जर, विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश भावता,जिला पार्षद खामोश देवी, बुर्जा सरपंच कबूल चंद, ज्ञानपुरा सरपंच विजय कुमार इंदौरिया, कराना सरपंच देवी सिंह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जगराम रावत, पूर्व सरपंच शिवलाल चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल अग्रवाल, चतरपुरा सरपंच नीरज तौंनगरिया, पीओ अजय कुमार वर्मा, युवा कांग्रेस नेता मनीष मुक्कड़, सुनील गुरुजी सहित समस्त गणमान्य व्यक्ति एवं 22 विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

admin
Author: admin

08:43