लोहरवाड़ा मे रेगर समाज के युवाओं ने पुष्कर से लाये जल से भगवान शिव का किया जलाभिषेक
लोहरवाड़ा मे रेगर समाज के युवाओं ने पुष्कर से लाये जल से भगवान शिव का किया जलाभिषेक
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम लोहरवाड़ा मे सावन के दितिय सोमवार को रेगर समाज के करीब 51 युवा वह 5 महिलाऐ पुष्कर से पवित्र जल लेकर आए । कावड़ियों का ग्राम के चौराहे पर पहुचने पर समाज के महिला एवं पुरुषों ने सभी कावड़ियों का माला पहना व तिलक लगाकर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया । इसके पश्चात सभी कावड़ियो का जूलूस गाजे बाजे के साथ गणेश मंदिर से नाचते गाते शिव मंदिर पर पहुंचा । जहां पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा व पंडित अशोक शर्मा द्वारा शिव महिमा स्त्रोतों के मंत्र उच्चारण के साथ सहस्त्र जलधारा कराई गई । वही सहस्त्र जलधारा के साथ भगवान इंद्रदेव भी मेहरबान हो गए । सुबह 11 बजे से लगातार प्रारम्भ बारिस शाम 4 बजे तक चली । सहस्त्र जलधारा के आयोजन के उपलक्ष्य पर आयोजित सामूहिक रूप से भंडारे में सैकड़ों लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया । इसी तरह निकटवर्ती ग्राम जसवंतपुरा में भी भोलेनाथ के मंदिर पर ग्रामीणों द्वारा सहस्त्र जलधारा का आयोजन पंडित मोहन लाल शर्मा के सानिध्य में की गई ।