DESH KI AAWAJ

देवलिया कलां मे बसीटा धोबी समाज के 38 जोड़े बन्धे परिणय सूत्र मे साथ मे तुलसी विवाह भी हुआ धूमधाम से सम्पन्न

देवलिया कलां मे बसीटा धोबी समाज के 38 जोड़े बन्धे परिणय सूत्र मे साथ मे तुलसी विवाह भी हुआ धूमधाम से सम्पन्न

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । धोबी समाज शिव मंदिर समिति देवलिया कलां ( भिनाय ) द्वारा
12 जून , सोमवार को देवलिया कलां जिला अजमेर में , आदर्श नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन व तुलसी विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया । विवाह सम्मेलन में 38 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे ।
सम्मेलन का शुभारंभ 11 जून को रात्रि भजन संध्या तथा अगले दिन प्रातः भव्य कलश यात्रा के साथ साथ वर-वधू की बिंदोरी निकालकर भव्य आयोजन का शुभारंभ किया ।
सम्मेलन कार्यक्रम में राजस्थान गुजरात तथा एमपी से पहुंचने वाले सभी पदाधिकारियों का कमेटी द्वारा दुपट्टा व भगवान श्री शंकर भगवान की तस्वीर भेट देकर भव्य स्वागत किया गया। धोबी समाज एकीकरण महासंघ संगठन संयोजक कल्याण सहाय तितरीया , प्रदेशाध्यक्ष धोबी समाज प्रभु बाडोलिया , राजस्थान धोबी महासभा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पंकज बारा, बाबूलाल रजवानिया, बद्रीलाल तंवर , जगदीश महावर , चांदमल सोलंकी ,उदयपुर से नरेंद्र धोडिया , प्रतापगढ़ से वशिटा धोबी समाज आई माता समिति के अध्यक्ष बर्दी चंद बारोलिया , अशोक बारोलिया ,दिनेश कोटिया , रामप्रसाद टाक ,मेवाड़ सुखानंद महाराज समिति के अध्यक्ष अमरचंद नागोरा ,बाबूभाई परासिया बड़ौदा, मातृशक्ति में पूर्व प्रधान जहाजपुर तुलसी देवी भाटी रोपा , जयपुर से मैडम शशि देवी राही ,ब्यावर, किशनगढ़, भीलवाड़ा ,टोंक, जयपुर ,कोटा, बारा ,जैसलमेर, बीकानेर ,नागौर सहित हजारों की संख्या में समाज बंधुओं ने पधार कर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया व
नव दंपतियों को दांपत्य जीवन की कोटि कोटि शुभकामनाएं दी ।
निशुल्क सम्मेलन का आयोजन शिव मंदिर सेवा समिति देवलिया कलां के तत्वाधान में आयोजित हुआ। अध्यक्ष भागचंद मावर , संयोजक जगदीश महावर , कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश चंद निमेडिया,कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र बंजारा , सुदेव नील बजरंग खुवाल , सचिव भंवरलाल सामरिया, बलवीर बंजारा, महासचिव दुदाराम दुवाला, चांदमल सिगोरिया, लालाराम खुवाल, रमेश झाड़ोतिया, रामधन झाड़ोतिया, रामपाल सोलंकी, महावीर बंजारा, अम्बा लाल बंजारा, सूरजमल सोलंकी, रामलाल बंजारा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान किया। निशुल्क विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन पर सचिव भँवरलाल सामरिया ने सभी समाज के लोगो का आभार व्यक्त करते हुए बहुत-बहुत बधाई दी।

admin
Author: admin