DESH KI AAWAJ

देरांठू मे आयोजित प्रशासन गांवो के संग शिविर मे एक विधवा की 2 वर्ष से रुकी पेंशन का मिला परिलाभ

देरांठू मे आयोजित प्रशासन गांवो के संग शिविर मे एक विधवा की 2 वर्ष से रुकी पेंशन का मिला परिलाभ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू मे आयोजित दो दिवसीय प्रशासन गांवो के संग शिविर के दौरान एक विधवा को 2 वर्ष से रुकी पेंशन का एक मुश्त परिलाभ मिला । शिविर मे आई गोरा पत्नी स्व. भवंरलाल जाट ने शिविर प्रभाव अंशुल आमेरिका को अवगत कराया कि उसका पालनहार योजना का भुगतान विगत 2 वर्ष से नही मिल रहा है । जिसके लिए उन्होंने स्थानीय स्तर पर बार बार ईमित्र व ग्राम पंचायत पर जानकारी प्राप्त करनी चाही , किन्तु समस्या का समाधान नहीं हुआ । ब्लॉक मुख्यालय पर जा नही पाने एवं सही जानकारी नही होने से उसका कार्य लम्बित हो गया था । जिस पर शिविर प्रभारी ने प्रकरण की जांच करने हेतू विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उपस्थित अधिकारियों ने जांच के बाद पाया कि जानकारी के अभाव मे उनके द्वारा विगत 2 वर्षा से सत्यापन नही कराया । जिस पर मौके पर ही सत्यापन किया गया एंव आवेदन की जांच कर स्वीकृति आदेश जारी किया गया । अब श्री मति गोरा को पालनहार योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा एवं विगत वर्षों का रुका हुआ भुगतान लगभग 42000 रुपये उसके खाते मे आ जायेंगे । व लम्बे समय से रुकी पेंशन भी चालू हो जायेगी । लम्बे समय से रुका कार्य कुछ ही पलो मे यो ही हो जाने पर गोरा को विश्वास ही नही हो रहा था ,कि उसका रुका हुआ भुगतान एक साथ प्राप्त हो जायेगा । उसके चेहरे पर खुशी के भाव व्यक्त करते हुए उसने सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया ।

admin
Author: admin