DESH KI AAWAJ

देरांठू मे शातिर व्यक्ति ने किराणा व्यवसाई को गुमराह कर सामान के साथ 7 हजार रुपये नगद ले उडा

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर

देरांठू मे शातिर व्यक्ति ने किराणा व्यवसाई को गुमराह कर सामान के साथ 7 हजार रुपये नगद ले उडा

ग्रामीण युवक की सर्तकता से नसीराबाद मे पकडा व पैसे वसूले

अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे बहार से सामान बेचने वाले ग्रामीणों को गुमराह कर ठगी का शिकार बना रहे है । आज देरांठू के गवारिया मोहल्ले मे स्थित सीताराम गवारिया की किराणा की दुकान पर आये एक शातिर ने दुकानदार को गुमराह कर स्वयं को ठेकेदार का आदमी बताते हुए किराणा समान ले लिया । व दुकानदार से 7 हजार रुपये ओर नगद लेकर उसको झांसे मे लाकर ठेकेदार से 20 हजार रुपये लेने है , मेरे साथ चल साथ ले गया । गांव के बहार खातियो की टाल पर दुकानदार को बैठा कर कि ठेकेदार का फोन आ गया , मे पैसे लेकर आता हूँ । बैठा शातिर फरार हो गया । किस्मत से दुकानदार के सामने वाले व्यक्ति को उसके घर वालो ने उसके पीछे भेज दिया । तो आगे टाल पर वो अकेला बैठा मिला । हाथो हाथ दोनो मोटर साईकिल पर बैठ नसीराबाद की ओर मोटरसाइकिल दौडाई । नसीराबाद के करीब वो अपनी ओरत व दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर जाता मिल गया । वहां हगांमा करने पर शातिर की ओरत ने 7 हजार देकर भाग निकले । ओर कोई कार्यवाही के डर से वो वापस गांव आ गए । इसके दो दिन पूर्व कालुराम गवारिया की दुकान से भी बहार से आया एक व्यक्ति गुमराह कर दो हजार का नोट दिखाकर आधा किलो घी का पैगिट ले गया व 1800 रुपये नगद ले गया । ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग कि हे कि दिन मे एक बार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर बहार से सामान बेचने आ रहे , व्यक्तियो के बारे जानकारी लेने व ग्रामीणों को भी सतर्क रहते हुये बहार से आने वाले किसी भी व्यक्ति से सामान नही खरीदने व सदिग्ध व्यक्ति दिखने पर इसकी सूचना बीट प्रभारी या सरपंच को देने हेतू जागरूक रहे । जिससे ऐसी ठगी का शिकार कोई ग्रामीण या दुकानदार नही हो ।

admin
Author: admin