DESH KI AAWAJ

अगर आप दिव्यांग हैं एवं रोडवेज में सफर करना चाहते हैं तो हो जाये सावधान? पढ़े खबर

खबर का असर- दिव्यांग को न्याय की है उम्मीद

श्री उत्तम जैन- अध्यक्ष उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन की पहल पर आयुक्त विशेष योग्यजन उमा शंकर शर्मा जी ने लिया संज्ञान

जयपुर- उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन जयपुर के अध्यक्ष श्री उत्तम जैन उम्मीद ने एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ हुए दूर्व्यवहार के मामले का उल्लेख प्रस्तुत करते हुए एक प्रार्थना पत्र राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन उमाशंकर शर्मा जी के संज्ञान मे लाकर बताया की दिव्यांग व्यक्ति रफीक मोहम्मद कोटा डिपो की गाड़ी नंबर से RJ 14 PA 5199 अजमेर से यात्रा हेतु बस में बैठा,बस कंडक्टर द्वारा दिव्यांग को जहां उतरना था वहां नहीं उतार कर 6 किलोमीटर दूर टोल नाके पर उतारा दिया गया तथा साथ ही दिव्यांग के साथ परिचालक द्वारा दुर्व्यहार किया गया जिसमें दिव्यांग को मानसिक व शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ा,! इस संदर्भ में उचित कार्रवाई के लिए उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन जयपुर अध्यक्ष श्री उत्तम जैन द्वारा इस मामले को राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन को अवगत करा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु अपील की गई एवं दिव्यांग को न्याय दिलाकर परिचालक को पर उचित कार्रवाई करने की मांग की! इस संदर्भ में उमाशंकर शर्मा आयुक्त विशेष योग्यजन द्वारा प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, राजस्थान को परिचालक द्वारा दिव्यांग व्यक्ति को मानसिक शारीरिक रूप से पीड़ित करने वाले परिचालक के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए इस संदर्भ में न्यायालय को अवगत कराया जाए,ताकि पीड़ित दिव्यांग व्यक्ति को न्याय मिल सके!

ये था मामला-

हाल ही में पिछले शुक्रवार को दिनांक 8 अप्रैल राजस्थान रोडवेज की कोटा डिपो की बस जिसका नंबर RJ14 PA 5199 था!उपरोक्त रोडवेज बस में दिव्यांग रफीक मोहम्मद अजमेर से बीकानेर वाली रूट की बस में यात्रा कर रहा था! दिव्यांग यात्री रफीक का कहना है की मैने तिलोरा का टिकट कटवाया था, लेकिन मुझे जबरदस्ती थावाला का टिकट काट कर दे दिया गया उसके बाद दिव्यांग ने कहा की मुझे तिलोरा बस स्टैंड पर उतार दो! दिव्यांग के बार बार कहने पर भी रोडवेज परिचालक द्वारा निर्धारित जगह उतारने की बजाय दिव्यांग व्यक्ति को निर्धारित स्थान से दिव्यांग को 6 किलोमीटर दूर टोल नाके पर उतारा गया! दिव्यांग पूर्ण रूप से चलने में अस्मर्थ था जोकि चलने के लिए छड़ी का सहारा लेते है! उन्हें अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचने में कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ा होगा! इतना ही नहीं परिचालक द्वारा दिव्यांग व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया! और जब इस संदर्भ में उम्मीद हेल्पलाईन फाउंडेशन के अध्यक्ष उत्तम जैन द्वारा ने इस घटनाक्रम के बारे में रोडवेज परिचालक से बात करना चाही तो उन्होंने में दिव्यांग जगत पत्रिका के संवाददाता से भी शिष्टाचारपूर्वक बात ना करते हुए अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए फोन काट दिया गया साथ ही परिचालक के कृत्य को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया वहा से भी दिव्यांग पीड़ित व्यक्ति को कोई राहत नही मिल सकी!

admin
Author: admin