देश भक्ति गीतों के साथ प्रतिभावन बच्चों व भामाशाहों का सम्मान
देश भक्ति गीतों के साथ प्रतिभावन बच्चों व भामाशाहों का सम्मान
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम जगपुरा (ढाणी) के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ बुधवार को मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश कटारा व हेमन्त देतवाल थे । विशिष्ट अतिथि पीईईओ आजाद सिंह, ओम प्रकाश कुमावत, लक्ष्मीनारायण गुर्जर व अक्षित तेला की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ममता बैरवा ने बताया की समारोह का शुभारंभ मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरू किया व माला व मोमेंटो देकर सभी अतिथियों का सम्मान भी किया गया। इस कार्यक्रम मे ग्राम के सभी भामाशाहों और शैक्षिक, गैर शैक्षिक व खेलकूद में प्रतिभावन छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया गया।
इस वार्षिक उत्सव व विद्यालय को 40 वर्ष पूर्ण होने की बेला पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति, स्वच्छता, पर्यायवरण, शिक्षा, संस्कृति व सामाजिक कुरीतियों से ओतप्रोत प्रेरणादायक एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सामूहिक नृत्य पेश किये । मंच संचालन अर्चना दुबे व जितेंद्र शर्मा ने किया।
इस अवसर पर पुखराज टांक, रीटा रुबीना व प्रियंका शर्मा सहित ग्राम की महिला व पुरुष उपस्थित।
कार्यक्रम में खासियत
बच्चों की सभी प्रस्तुतियों में सभी परिधान विद्यालय स्टॉफ की मेहनत से बनाये निजी विद्यालय के ही थे। विद्यालय में करीब 50 बच्चों का नामांकन है और इस कार्य्रकम में सभी बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम अच्छे अनुसाशन के साथ पेश किया।कार्यक्रम केंद्रीय व नवोदय विद्यालय के स्तर का था।
इस कार्यक्रम में इनका उद्बोधन में कहना है
मैनें 30 वर्षों में विद्यालय की इस स्तर की प्रस्तुति ना तो देखी ना सुनी जहाँ ऐसी छोटे छोटे बच्चों ने इस तरह टेक्निकली व विज्युवली और वेल मेनेज के साथ प्रस्तुतियां दी हो।
राकेश कटारा
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री नगर