DESH KI AAWAJ

जिले मे रंगो का त्योहार होली बडे हर्ष व उल्लास से मनाया गया

जिले मे रंगो का त्योहार होली बडे हर्ष व उल्लास से मनाया गया

गांवो मे ढूढ रस्म के साथ घर घर जाकर रामा श्यामा कर पर्व मनाया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/ अजमेर

अजमेर । आपसी भाईचारे और रंगों का पावन पर्व होली शुक्रवार को समाज के सभी वर्गों को ढेर सारी खुशियां देकर गया। इस दौरान होली शहरो व ग्रामीण क्षेत्रों मे आनंद व मस्ती के मनाई गई । सुबह से ही बच्चे जहां हाेली खेलने जुट गए थे, वहीं बच्चे-बड़े भी पूरे उत्साह के साथ होली के रंग में डूबे नजर आए। बच्चों की टोली विभिन्न डिजाईनों के पिचकारी लेकर रास्ते में आते-जाते लोगों पर रंग का बौछार कर रहे थे। जबकि युवाओं की टोली होली के पांरपरिक वेशभूषा में होली खेलते नजर आए। होली के मौके पर हुड़दंग की शुरूआत रंगों से हुई, जो दाेपहर तक जारी रही। अलग-अलग वेशभूषा पहन कर होली खेलने निकले युवाओं की टोली में शामिल युवक एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई देते नजर आए। इसके पूर्व होली की रात्रि को होली दहन के पश्चात ग्रामीण क्षेत्रों मे इस वर्ष जन्मे बच्चो के ढूढ की रस्म निभाई गई । जिसमे ग्रामीण जिस घर मे बच्चा जन्मता है , उस परिवार के वहां जाकर , बच्चे को गोद मे लेकर ढूढ की रस्म अदा करते हैं । बदले परिवार जन ढुढने वालो मिठाई , लड्डू , नारियल देकर विदा करते है । जहाँ नसीराबाद , देरांठू , दिलवाडा , लोहरवाड़ा , भटियाणी , नान्दला , सनोद , रामसर , झडवासा , ढाल के साथ कोटड़ी ,सराना,सोकलि, सोकलिया, पिपरोली, माधोपुरा भगवन्तपुरा सराना 12 मिल पर भी बडे धूमधाम व भाईचारे से होली का पर्व मनाया । होली रोपने की रस्म देरांठू मे सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ , झडवासा मे सरपंच भवंरसिह गोड , सराणा मे सरपंच नीलम दुनिवाल , ढाल मे सरपंच श्री मति संजना गुर्जर द्वारा विधि विधान से पूजा कर होली रोपने की रस्म निभाई । घुलडी के दिन ग्रामीणो ने डीजे लगाकर पांरपरिक गाने आई रे आई रे होली, मस्तानों की टाेली, आज ना छोड़ेंगे हम बस टोली, खेलेंगे हम होली, होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा, होली आई रे कन्हाई होली आई रे, रंग बरसे भींगे चुनर वाली रंग बरसे समेत अन्य गानों की धून में झूम कर नाचे । सराणा मे अमित दुनीवाल प्रवीण पांडे , राजेश जैन , अजय सिंह , हिमांशु टेलर , योगेश सोनी , निरंजन सोनी भी पूरे उत्साह के साथ डांस करते नजर आए। होली की खुमारी दोपहर में पूरे गांव में छा चुकी थी। हर कोई अपने में मस्त नजर रहा था, कोई बाईक से घुमते हुए होली का जश्न मनाता नजर आया, तो कोई अपने-अपने माेहल्लों में ही बज रहे गानों पर डांस करता नजर आया। लेकिन जैसे दिन ढलता गया।
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
ग्रामीण क्षेत्रो में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी थी। हर गांव मे चौक-चोराहों में पुलिस कि गाड़ी घुमती नजर आई। पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रहने से ही इस बार हुड़दंगियों को पर्व का माहौल खराब करने का मौका नहीं मिला। जबकि शांतिप्रिय लोगों ने पारंपरिक तरीके से होली खेल एक-दूसरे को बधाई दी। देर शाम में अबीर और गुलाल की होली भी जमकर खेली गई। लोग पुराने कपडे पहन कर होली खेलने घर से बाहर निकले। महिलाएं जहां परिवार के सदस्यों के साथ होली खेली। वहीं युवक-युवतियां भी गले मिलकर एक-दूसरे को हैप्पी होली कहते नजर आए।

admin
Author: admin