अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण ( च. स. ) महासभा का हुआ होली स्नेह मिलन
- जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआजवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर । जवाहर-लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर मे शुक्रवार को“मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर “का आयोजन किया गया ।भारत सरकार के आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत हेल्थ मेलों का राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य… Read more: जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ
- उदयपुर-रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टक्कर:कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर मौत, देर रात हुआ हादसाउदयपुर-रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टक्कर:कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर मौत, देर रात हुआ हादसा मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर । उदयपुर में डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी था। हादसा रात गुरुवार… Read more: उदयपुर-रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टक्कर:कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर मौत, देर रात हुआ हादसा
- मां ने मार दिया बेटे को,शव के पास सोती रही रात भरसनसनी खेज खबर मासूम बेटे की हत्या की,रात भर शव के साथ सोती रही:पति के मोबाइल से फोटो किए डिलीट; पुलिस के आने पर कहा-हां, मैंने मार दिया मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर । जयपुर के रेनवाल में एक मां ने अपने ही मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद रातभर बेटे… Read more: मां ने मार दिया बेटे को,शव के पास सोती रही रात भर
- रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहणरामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण28 मई से 5 जून तक चलेगा महायज्ञ, होगी श्री पधनाम विष्णु भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के कोटा रोड , लोहरवाड़ा के रामपुरा धार्मिक स्थल तेजाजी व बासग बाबा धाम रामपुरा में 28… Read more: रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण
- झड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापनाझड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना 21 कुण्डीय यज्ञ में 101 दम्पतियों नें दी आहुतियाँ दिनभर चला अखंड रामचरित मानस और गुंजा जय श्री राम नारा मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर । नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में गुरुवार को राम दरबार व शिव परिवार… Read more: झड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण ( च. स. ) महासभा का हुआ होली स्नेह मिलन
अजमेर । अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण ( च. स. ) महासभा अजमेर का होली स्नेह मिलन समारोह समाज के सुभाष नगर स्थित छात्रावास मे मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिक्षा निधि के राष्ट्रीय संयोजक श्री श्यामसुन्दर जी वैष्णव हरिद्वार , अध्यक्षता श्री भेरूलाल अग्रावत किशनगढ़ , राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तम वैष्णव ताजपुरा , राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल स्वरूप पकंज भीलवाड़ा , समाजसेवी एवं भामाशाह रामस्वरूप जी ठेकेदार , विष्णु जी ठेकेदार , पूर्व मार्तण्ड सम्पादक हरनारायण जी , महासभा सरक्षंक रामनिवास जी वैष्णव अजमेर , छात्रावास अध्यक्ष सुभाष जी खोडा गणेश , ओम जी गुरूजी केकडी , महासचिव बिरदीचंद वैष्णव केकडी द्धारा भगवान विष्णु की तस्वीर पर माला व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । कार्यक्रम मे आये सभी समाज बन्धुओं का महासभा द्बारा माला व दुपट्टा पहना गुलाल से तिलक कर स्वागत किया गया । इसके पश्चात सभी ने सामुहिक फुलो से होली खेल एक दुसरे के गुलाल लगा स्नेह मिलन मनाया । कार्यक्रम मे आये समाज के प्रबुद्ध जनो ने होली के गीत , शायरियां गाकर कार्यक्रम मे उत्साह भर दिया । कार्यक्रम मे समाजसेवी व भामाशाह रामस्वरूप जी ठेकेदार व श्री मति चान्दा देवी जी , श्याम सुन्दर जी हरिद्वार व श्री मति कोशल्या देवी , पूर्व सरपंच कादेड़ा आशा राम जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा उत्तम जी वैष्णव , बिरदीचंद जी केकडी , श्रवण जी वैष्णव जाखोलाई , मार्तण्ड सम्पादक श्री सत्यनारायण जी व उनकी धर्म पत्नी वीणा देवी जी , पूर्व शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश जी वैष्णव श्री नगर , गोपाल जी कादेडा , कैलाश जी केकडी , बजरंग जी साकरिया , गोपाल जी रणजीत पुरा , नवल जी कोटडी , पुष्पेन्द्र वैष्णव , कैलाश जी नान्दला , विनोद जी देरांठू , सुरेन्द्र वैष्णव देरांठू , राजेश देरांठू , धर्मराज जी लोहरवाड़ा , सीताराम जी , परमेश्वर जी अजमेर , अशोक जी गोविन्दगढ़ , प्रेम जी ब्यावर , पत्रकार रामकिशन जी गुलाबपुरा , मुकेश वैष्णव देरांठू , परमेश्वर जी केकडी , गणेश जी केकडी , अक्षय वैष्णव बारनी के साथ महावीर जी (कुम्हारीया) किशनगढ़ , अमर सरेरी , सत्यप्रकाश जी तबीजी , रामलाल जी वैष्णव लीडी , श्री किशन जी अजमेर , मिश्री लाल जी बांसेली , रामगोपाल जी बिडक्चावास , ब्रजमोहन जी गगवाना , रामवतार जी , दिनेश जी अजमेर , बनवारी जी अजमेर , ओम जी वैष्णव बदनौर , बालमुकुन्द जी भीलवाड़ा , अखिलेश वैष्णव भीलवाड़ा , विश्मभर जी किशनगढ़ , किशनगढ़ के पूर्व प्रतिपक्ष नेता राधेश्याम जी वैष्णव , ओमप्रकाश जी फोजी , कैलाश जी वैष्णव बरल , ओमप्रकाश जी मोहनपुरा , मनोज वैष्णव टिलावत , जगदीश जी कुहाडा आदि उपस्थित थे ।
आयोजित कार्यक्रम मे महन्त भेरुलाल जी ने रामान्दाचार्य जयन्ती के साथ चारो सम्रंदाय की जयंती महासभा द्बारा मनवाने की बात कही । व महासभा के बारे जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्तर पर बन चुकी महासभा के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर चर्चा की गई । महासचिव बिरदीचंद वैष्णव ने शिक्षा निधि के आय व्यय का हिसाब समाज के सम्मुख रखा । कार्यक्रम की समापन के पश्चात स्नेह भोज हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव बिरदीचंद वैष्णव केकडी ने किया ।