DESH KI AAWAJ

पिछले दो दोनों से आंधी, तेज हवाओं, मेघगर्जन व आकाशीय बिजली से भारी परेशानी

पिछले दो दोनों से आंधी, तेज हवाओं, मेघगर्जन व आकाशीय बिजली से भारी परेशानी

तीन दिन से थ्री फेज बिजली सप्लाई नहीँ होने से ग्रामीण व पशुधन भी बेजा परेशान
और नसीराबाद डिस्कॉम की कार्य शिथिलता के चलते ग्रामीणों में रोष

डिस्कॉम की लापरवाही के कारण आमजन परेशान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड के झड़वासा कस्बे में पिछले तीन दिनों से थ्री फेज बिजली नही होने से ग्रामीण व पशुधन प्यासे मरने को मजबूर हो रहे है ।
कस्बे में पिछले तीन दिनों से सार्वजनिक नल सुने पड़े है और पशुओं की खेलियाँ सुखी पड़ी । कस्बे औरतें व पुरुष कई किलोमीटर दूर दराज से पीने का पानी लाने को मजबूर है । इतना ही नही मजबूरी से लोगों को हैंड पम्प का पानी पीना पड़ रहा है । जिसको पीते ही मुँह में छाले हो रहें है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
इतना ही इस बिजली संकट के कारण ग्राम के सभी लघु उद्योग व आटा चक्कियां भी ठप्प पड़े है। घरेलू बिजली सप्लाई भी बिना किसी सूचना के घण्टो बंद रहती है।
इनका कहना है
मैने झड़वासा में बिजली सप्लाई को लेकर जेईएन ग्रामीण प्रीति को 5 बार फोन किया । मगर डिस्कॉम अधिकारी जनप्रतिनिधियो का फोन तक नही उठाते है।
सरपंच- भँवर सिंह गौडग्राम पंचायत झड़वासा
मुझे इसकी जानकारी नही है अगर ऐसा है तो अभी बात करके दुरुस्त करवातें है
नवीन तम्बोली
सहायक अभियंता नसीराबाद
झड़वासा में एबीसी खराबी के कारण 20-25 घरों की सप्लाई बंद है और 11 केवी के तार टूटने से थ्री फेज बंद है जिसकी सूचना मैने कार्यालय में दे दी मगर लेबर की कमी के कारण यह फाल्ट अब तक दुरुस्त नही हो पा रहा है लेबर व्यवस्था होते ही दुरुस्त हो जाएगी।

सांवर लाल
लाईन मेन झड़वासा

admin
Author: admin