DESH KI AAWAJ

जिले मे हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा

जिले मे हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा

जन्मोत्सव पर निकलेगी शौभायात्रा व अखाड़े

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । सम्पूर्ण जिले मे हनुमान जन्मोत्सव गुरुवार को बडे हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जायेगा । इस उपलक्ष्य मे नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एंव धार्मिक स्थल श्री बामणिया बालाजी धाम पर प्रातः 9 बजे संगीतमय सुन्दर कांड पाठ होगा । पुजारी रवि वैष्णव ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर कोटा चौराहे स्थित चौबे होटल से गाजे बाजे के साथ भक्त गण बालाजी का झण्डा लेकर आयेगे । वही संगीतमय सुन्दर कांड के पश्चात बालाजी की महाआरती होगी व प्रसाद वितरित किया जायेगा । इस उपलक्ष्य पर बालाजी के विशेष चोला चढाकर श्रृंगार किया गया है ।
वही नसीराबाद के घासीवाले बालाजी मन्दिर पर भी हनुमान जन्मोत्सव बडे हर्ष व उल्लास से मनाया जायेगा । मन्दिर पुजारी मोहन शर्मा ने बताया कि इस हनुमान जन्मोत्सव पर सांय 5 बजे नसीराबाद के शहीद स्मारक से गाजे बाजे व अखाड़ों के साथ शौभायात्रा निकाली जायेगी । शौभायात्रा के हनुमान चोक पर पहुचने पर सामुहीक हनुमान चालीसा का पाठ होगा आरती होगी । इसके पश्चात शोभायात्रा सदर बाजार से होकर गांधी चोक स्थित बालाजी मंदिर पर पहुचेगी । शोभायात्रा का शहर वासियों की ओर से जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा । शोभायात्रा मन्दिर पहुचने के पश्चात बालाजी महाराज की महाआरती होगी व प्रसाद वितरित होगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू पुजारी मोहन शर्मा , दिलिप शर्मा , दिनेश शर्मा , ललित राठी , घनश्याम गुप्ता लाईट वाले , बाबू मेहरा , धर्मेंद्र जिन्दल , राजेश सिंघल व पत्रकार दिलिप राय व्यवस्था संभाले हुए है । हनुमान जन्मोत्सव पर देराठू के लम्बा बालाजी मन्दिर , खाती मोहल्ला स्थित बालाजी मन्दिर ,बगीची बालाजी मंदिर के साथ बासक बाबा धाम स्थित बालाजी मन्दिर पर आकर्षक सजावट के साथ बालाजी के चोला चढाया गया । वही खाती मोहल्ला स्थित बालाजी मंदिर पर रात्रि मे भजन संध्या होगी ।

admin
Author: admin