DESH KI AAWAJ

श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर मनाया हनुमान जन्मोत्सव, लगाई 56 भोग की झांकी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर पर शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। पुजारी सत्यप्रकाश वैष्णव ने बताया इस अवसर पर बालाजी महाराज का अभिषेक कर विशेष चोला चढ़ाकर, फुलों से श्रृंगार किया गया वह मन्दिर को फुलों से सजाया । इसके पश्चात सुबह संगीत मय सुन्दरकांण्ड का पाठ हुआ , दिन में 12 बजे बालाजी महाराज की सामुहिक महाआरती के पश्चात विशेष मावे का केक काटकर बालाजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया । वह 56 भोग की झांकी सजाई । इसके पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। ज्ञात है कि, श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में स्थापित बालाजी महाराज की मूर्ति बड़ी चमत्कारी एवं भक्तों के कारज सिद्ब करने वाली है । यहां हर मंगलवार व शनिवार को सुबह से रात्रि तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रहती है। साथ ही मन्दिर में चैत्र नवरात्रि से हनुमान जन्मोत्सव तक चल रहे अखण्ड रामायण पाठ का समापन हवन यज्ञ के साथ किया गया। हनुमान जन्मोत्सव होने के साथ व शनिवार होने से बालाजी के दर्शानार्थीयो की दिन भर अपार भीड़ रही ।

admin
Author: admin

16:24