मानव विकास एवं अधिकार केन्द्र संस्थान की कार्यकारिणी पुर्नगठन पर बैठक हुई आयोजित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । मानव विकास एवं अधिकार केन्द्र संस्थान अजमेर (MVAKS) राजस्थान की मुख्य कार्यकारणी की बैठक का आयोजन श्रीनगर रोड जादूघर अजमेर में अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य संस्थान की मुख्य कार्यकारणी का पुर्नगठन करना था। समस्त कार्यकारणी द्वारा सर्वसम्मति से संस्थान के अध्यक्ष पद पर जयप्रकाश नागर को , उपाध्यक्ष पद पर कमल सिह राठौड को, सचिव पद रमेश चन्द बंसल सहित आर पी लवास, जयकरण साहू, बैजामीन, श्री मति रेखा तंवर, मनोज कुमार, वीरेन्द्र सिंह यादव, मोहनलाल साखला, श्रीमति प्रेमलता, बहमदत्त, पुष्कर नारायण, फूल सिंह रावत सदस्य बनाया गये । जिसका सभी ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया । वह संस्थान के कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु संकल्प लिया ।
