पूर्व विधायक व पीसीसी सचिव गुर्जर ने गौशाला मे गायो को चारा व रिचका डालकर परिवार के साथ जन्म दिन मनाया
मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
पूर्व विधायक व पीसीसी सचिव गुर्जर ने गौशाला मे गायो को चारा व रिचका डालकर परिवार के साथ जन्म दिन मनाया
नसीराबाद के रामसर रोड स्थित श्री नरसिंह गौशाला में गुरुवार को नसीराबाद के पूर्व विधायक व पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर ने अपने परिवार सहित गायो को चारा व रिचका डालकर सादगीपूर्ण से अपना जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर महेंद्र सिंह गुर्जर सह परिवार गौशाला आये । जहां पर गौशाला के अध्यक्ष कन्हैया लाल सिंधी व कोषाध्यक्ष तुषार सिंहल ने माला पहनाकर गुर्जर का स्वागत किया । अजय गौड ने साफा पहनाकर उनका अभिवादन किया । इस अवसर पर महेंद्र सिंह गुर्जर ने गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाकर गौ सेवा करी। साथ ही उनकी धर्मपत्नी व श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती कमलेश गुर्जर ने भी जन्मदिन के उपलक्ष्य में व अगले वर्ष गौशाला को 100 वर्ष पूर्ण होने पर गौशाला की बाईपास स्थित जमीन की बची हुई चारदीवारी को पूरी कराने की घोषणा की । जिसकी अनुमानित लागत दो से 3 लाख रुपये होगी। जिस पर गौशाला समिति ने उनका आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में गौशाला के कार्यकारिणी के सदस्य योगेश परिहार , एडवोकेट संदीप , मणिकांत शर्मा , रवि सोनी , प्रदीप मित्तल , दिग्विजय सिंह गुर्जर , गगन गर्ग , वंश किशोर आदि उपस्थित थे ।