भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का 9 वां जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का 9 वां जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न
का. रघुवीर वर्मा पुनः सर्वसम्मति से चुने गए जिला सचिव
-नियामत जमाला-
भादरा, 19 सितंबर माकपा का भादरा में आयोजित 9 वां दो दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को स्थानीय बापूवाला अतिथि सदन में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में दूसरे दिन के पहले सत्र में जिला सचिव द्वारा पहले दिन शनिवार को रखी गई पिछले तीन साल की रिपोर्ट पर बहस हुई वहीं सम्मेलन में, नोहर भादरा के असिंचित 28 गांवो को नहरी घोषित करने,
तीनों काले कृषि कानून वापिस लेने,
बेरोजगारी दूर कर रोजगारों का सृजन करने, महंगाई , दलितों एवं महिलाओं पर अत्याचार रोकने,धान की न्युनतम समर्थन मुल्य पर सरकारी खरीद एवं हनुमानगढ़ स्पिनिंग मिल चालू किए जाने के प्रस्ताव पारित किए गए। सम्मेलन में जिले की नई 17 सदस्यीय और 8 सदस्य सचिव मंडल कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया, जिसमें का.रघुवीर वर्मा को पुनः सर्व सम्मति से जिला सचिव चुना गया। सम्मेलन में आगामी 31 अक्टूबर से 2 नम्बर तक सीकर में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए 20 प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। सम्मेलन के अंतिम ओपन
सत्र में जन संघर्षों में जेल गए माकपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मेलन के समापन
भाषण माकपा राज्य सचिव का. अमराराम और माकपा विधायक का, बलवान पूनिया ने दिए।