अजमेर जिले मे ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 7 जुलाई को
अजमेर जिले मे ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 7 जुलाई को
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 7 जुलाई को आयोजित होगी। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा वीसी के माध्यम से ग्राम पंचायतों से सीधे जुड़ेंगी। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि सरकार द्वारा जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था जिले की समस्त 325 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर गुरूवार 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था प्रथम गुरूवार को आयोजित की जाती है। पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की उच्च स्तर से सीधे मॉनिटरिंग की जाएगी। गुरूवार को मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ग्राम पंचायतों से वीसी के माध्यम से जुड़कर निगरानी रखेगी। उनके द्वारा पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की गगवाना, जवाजा की सुहावा तथा पीसांगन की जेठाना ग्राम पंचायतों से जुड़ना प्रस्तावित है।