बायो फार्मिंग के गोविंद कृपा गो ग्रीन एनर्जी के एम सी ए एल(बायो काल ) प्लांट का भूमिपूजन व शिलान्यास 31 को
बायो फार्मिंग के गोविंद कृपा गो ग्रीन एनर्जी के एम सी ए एल(बायो काल ) प्लांट का भूमिपूजन व शिलान्यास 31 को
देरांठू के भटियाणी रोड स्थित परौदा कृषि फार्म पर आयोजित होगा कार्यक्रम
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। बायो फार्मिंग नसीराबाद प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्बारा गोविंद कृपा गो ग्रीन एनर्जी प्रा. लिमिटेड के एम सी ए एल (बायो कोल ) प्लांट का भूमिपूजन एवं शिलान्यास 31 जनवरी को देरांठू के भटियाणी रोड, पावर हाउस के समाने स्थित परौदा कृषि फार्म पर होगा। नसीराबाद क्षेत्र कम्पनी के डायरेक्टर बुद्बराम परौदा ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित इस किसानों के हित में कार्यरत इस कम्पनी के कार्यक्रम में राज्य के कई जन-प्रतिनिधि, कम्पनी के डायरेक्टर, अधिकारी गण व दूर दूर से आने वाले किसान वर्ग सम्मिलित होंगे। कम्पनी द्बारा सभी को निमंत्रण पत्र देकर आमन्त्रित किया गया है। कार्यक्रम के तहत 31 जनवरी को प्रातः 10.15 बजे भूमिपूजन व दोपहर 12.15 बजे शिलान्यास होगा।