DESH KI AAWAJ

सरकार ने आगंनबाडी केन्द्रो का समय एक घन्टा आगे पीछे कर परिवर्तन किया

सरकार ने आगंनबाडी केन्द्रो का समय एक घन्टा आगे पीछे कर परिवर्तन किया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राजस्थान सरकार के निदेशालय , समेकित बाल विकास सेवाएं ( महिला एवं बाल विकास ) के प्रवाधानुसार ग्रीष्मकाल मे आगंनबाडी केन्द्रो का (30 अप्रैल से 1 मई ) तक समय सुबह 7 से 11 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए थे । विभाग द्वारा पड रही तेज गरमी को देखते हुए पुनः आदेश जारी कर 11 जुलाई से प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक करने के आदेश आगामी आदेशों तक करने निर्देश जारी कर दिये । आदेश के अनुसार आगंनबाडी सहायिका को केन्द्र पर समय के आधे घंटे पूर्व एवं आगंनबाड़ी कार्यक्रर्ता को केन्द्र संचालन समय से 15 मिनट पूर्व केन्द्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित किया है । साथ ही आगंनबाडी कार्यक्रर्ता को केन्द्र संचालन समय के बाद भी 2 घन्टे प्रतिदिन गृह सम्पर्क सम्बन्धी कार्य सम्पादित करेगी । वही पर्यवेक्षक प्रतिदिन आगंनबाडी केन्द्र खुलने के समय प्रभारी निरीक्षण व केन्द्र समय पश्चात गृह सम्पर्क का पर्यवेक्षण करेगे ।

admin
Author: admin