DESH KI AAWAJ

खिरोड़ गौशाला में किया गया गोसवामणी का आयोजन

खिरोड़
खिरोड़ की मिठारवालों की ढाणी के निवासी एवं भाजपा नेता किशोर सिंह निठारवाल व खिरोड़ ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच कमला निठारवाल के पुत्र स्वर्गीय मोहित निठारवाल मनु के 26 वें जन्मदिवस पर शनिवार को खिरोड़ की श्रीजी जानकीनाथ गौशाला में गायों के लिए गोसवामणी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भागवत कथा वाचक पंडित परमेश्वर लाल गुरुकृपा के सानिध्य में गायों को दलिया खिलाकर किया गया।कार्यक्रम के दौरान गौशाला में स्थित लगभग 400 गायों को दलिया खिलाया गया।इस दौरान गौशाला में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण प्रेमी विमलेश पूनिया एवं दुर्गा देवी रणवां की देखरेख में गौशाला एवं गढ़वालों की ढाणी के रा उ प्रा वि में विभिन्न तरह के पौधे लगाए गए।इस मौके पर भागवत कथा वाचक पंडित परमेश्वर लाल गुरु कृपा ने कहा कि गाय की सेवा सच्चे मन से करने पर मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है एवं उसका मनुष्य जीवन सफल हो जाता है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खिरोड़ ग्राम पंचायत के सरपंच महावीर प्रसाद भामू ने कहा कि खिरोड़ की श्रीजी जानकीनाथ गौशाला में इन दिनों गोसवामणी का आयोजन करने की शानदार पहल की गई है जिसका दिन प्रतिदिन लोग प्रेरित होकर भली-भांति निर्वहन कर रहे हैं।पूर्व सरपंच सतीश कुमार भींचर ने बताया कि खिरोड़ की श्रीजी जानकीनाथ गौशाला में जहां सूरत कोलकाता आदि स्थानों पर रहने वाले खिरोड़ के महाजन परिवारों का गौशाला में अच्छा सहयोग दिया जा रहा है वहीं खिरोड़ के सभी वाशिंदों द्वारा भी गौशाला में समय-समय पर सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। साथ ही भागवत कथा वाचक पंडित परमेश्वर लाल गुरु कृपा द्वारा भी गौ सेवार्थ नि:शुल्क भागव्त कथा का आयोजन करअपने प्रवचनों के माध्यम से भी गायों के लिए सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता किशोर सिंह निठारवाल ने भी संबोधित करते हुए बताया कि खिरोड़ की गौशाला झुंझुनू जिले की सबसे बड़ी एवं अच्छी गौशाला है जहां गायों की सच्चे मन से सेवा की जाती है। गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष बाबूलाल कटेवा एवं व्यवस्थापक रतन लाल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके बिजेश गुर्जर,किशन लाल गुर्जर,शंकर लाल पारीक,राजू भाखर, पर्वत सिंह, करना राम कुमावत, मूल सिंह आदि मौजूद थे।

admin
Author: admin