DESH KI AAWAJ

GOOD NEWS:इस तरह मिलेगा दिव्यांगो को आवास योजना का लाभ

दिव्यांगो को कैसे मिलेगा आवास…?

पीएम आवास योजना में आवेदन करने सहित सम्पूर्ण जानकारी सहित इस योजना मे दिव्यांगजनों को है पूर्णत: आरक्षण देय।

सुखराम मीणा/दिव्यांग जगत

दिल्ली- विकलांगों को आवास कैसे मिलेगा : जैसा की आप सभी जानते है कि विशेष योग्यजन व्यक्ति पूरी तरह अपने परिवार वालो पर आश्रित रहता है इसलिए सरकार दिव्यांगो को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए आवास योजना में आरक्षण दिया जाता है। लेकिन अधिकांश लोगो को इसकी जानकारी नहीं होता है जिससे सरकार के इस योजना के लाभ नहीं ले पाते है। तो आज हम आप लोगो को बताते है विकलांगो को आवास कैसे मिलेगा जानने के लिए इस दिव्यांग जगत के आर्टिकल हमारे संवाददाता सुखराम मीणा के इस लेख का अंत तक अवलोकन जरूर करे।

अगर आपने अभी तक दिव्यांग जगत के व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन नही किया हैं तो आज ही करें।https://chat.whatsapp.com/CGdjK5Qe5EQ3wOjezpVyOx

बहुत से दिव्यांग व्यक्ति आवास योजना के पात्र होते हुए भी उसे आवास मिल पाते है क्योकि उसे आवेदन करने की प्रक्रिया पता नहीं होता है। और दिव्यांग होने के कारण सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगा पाते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है। ताकि सभी दिव्यांग नागरिक घर बैठे पीएम आवास योजना में आवेदन कर सके। और दुःख भरे जीवन को आराम से गुजार सके अगर आप भी दिव्यांग है एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करना चाहते है। तो इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है।

दिव्यांगो को आवास कैसे मिलेगा ?
दिव्यांग व्यक्तियों को आवास लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

1.विकलांग होने का प्रमाण पत्र
2.आधार कार्ड
3.राशन कार्ड
4.बैंक खाता पासबुक
5.पासपोट साइज फोटो
6.मोबाइल नंबर

ग्रामीण आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया-

1.सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना में आवेदन करने के लिए सरकार की इस ऑफिशियल वेबसाइट को सेलेक्ट करना होगा।

  1. लिंक में जाने के बाद पीएम आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे awaassoft विकल्प में जाने पर data entry के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  2. इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे 3 ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको पहले वाले ऑप्शन में आवास योजना का होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  3. पहले वाले ऑप्शन के लिंक में जाने के बाद लॉगिन फॉर्म खुलेगा जिसमे वर्ष ,नाम ,पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर log in बटन को सेलेक्ट कर देना है।
  4. इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी को सही सही भरकर submit बटन को सेलेक्ट कर देना है।
  5. इसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा जिसे save करके रख लेना है आवास की लिस्ट में अपना नाम देखने में मदद मिलेगी।
    इस प्रकार विकलांग व्यक्ति पीएम आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और दिव्यांग जगत संवाददाता, सुपर हैंडीकैप वेलफेयर सोसाइटी आगरा के सानिध्य में दिव्यांग अधिकार विशेषज्ञ सुखराम मीणा के जवाब-

सवाल- आवास योजना का फॉर्म कहा मिलेगा ?
जवाब- सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करने के बाद फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है या ग्राम सेवक से फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

सवाल- ग्रामीण आवास की नई लिस्ट कैसे देखें ?
जवाब- सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद stakeholders के विकल्प में जाकर अपने गांव की नई आवास लिस्ट देख सकते है।

सवाल- आवास योजना का पैसा कितने किस्तों में मिलता है ?
जवाब- आवास योजना का पैसा लाभार्थी के बैंक खाता में 3 किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है।

सवाल- विकलांगों को आवास कैसे मिलेगा?
जवाब- इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको पता चल गया होगा की विकलांगो को आवास कैसे मिलेगा।

नोट- दिव्यांग जनों को pmayg.nic.in भारत सरकार की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने के पश्चात भारत सरकार द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना में दिव्यांगजनों को प्रमुख रूप से प्राथमिकता दी जाती हैं व उसके बाद BPL, EWS अन्य श्रेणियों को वरीयता दी जाती हैं।

admin
Author: admin