पुष्कर के गौ सेवकों ने बचाई 67 गायों की जान
पुष्कर के गौ सेवकों ने बचाई 67 गायों की जान
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
—————————— अजमेर । राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे 79 पर एक कंटेनर में 68 गोवंश ठूंस ठूंस कर कंटेनर में भरकर गौ तस्कर परिवहन कर रहे थे, जिसकी सूचना पुष्कर के गो सेवको को लगी । सूचना मिलते ही गौ सेवकों ने नसीराबाद पुलिस थाने में इनकी सूचना दी और ट्रक का पीछा किया । बांदनवाड़ा टोल के पास तस्करों ने गौ सेवकों पर गोलियां चलाई और ट्रक छोड़कर फरार हो गए । नसीराबाद पुलिस द्वारा गोवंश को बाड़ी गौशाला में ट्रक को लाया गया और गायों की सुपुर्दगी विजय नगर पुलिस थाने की मौजूदगी में बाड़ी माता गौशाला को सुपर्द किया । जिसमें 68 गोवंश में से 1 गाय की दम घुटने से मौत हो गई । नसीराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तस्करों के खिलाफ कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है ।