DESH KI AAWAJ

गौ रक्षक सगठंन भवानीखेडा ने लम्पी वायरस से संक्रमित गायो का किया उपचार

गौ रक्षक सगठंन भवानीखेडा ने लम्पी वायरस से संक्रमित गायो का किया उपचार

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । गौ रक्षक संगठन भवानी खेड़ा के गौ भक्त राजोसी , बुबानिया , अजबा का बाडिया , बिठूर सहित अलग-अलग गांवों में जाकर लंपी वायरस से संक्रमित गौ माताओं का उपचार कर रहे हैं । जिन गौ माता के कीड़े पड गये हैं उनका तारपीन के तेल से उन कीड़ों को साफ करके मलहम पट्टी की जा रही है । साथ ही भवानी खेड़ा में लम्पी वायरल से ग्रसित गोवंश जिनका ईलाज कर एक जगह इकट्ठा कर रखा है । उनमें भी काफी सुधार है और उनको जल्दी ही स्वस्थ करके छोड़ा जाएगा । गौ रक्षक सगठंन ने समाज के लोगों से भी अपील की है कि लंपी वायरस से संक्रमित अपने गोवंश को लावारिस ना छोड़े उनका इलाज कराए या संगठन से संपर्क करें ।
इस पुनीत सेवा कार्य मे गौ रक्षक विजय कुमार शर्मा ,विजय कुमार राव ,सूरज सिंह रावत ,विजय सिंह रावत ,भवानी सिंह रावत ,विनोद सिंह रावत, महावीर सिंह रावत, भगवान सिंह रावत ,अभिषेक ,दीपक, सौरभ ,राजू धामात ,विराज मेघवंशी, अविनाश धामात, हितेंद्र सिंह रावत, गजराज धामात ,सतवीर रावत, आदि सेवाएं दे रहे है ।

admin
Author: admin