नसीराबाद मे आयोजित हुआ गरीब कल्याण सम्मेलन एंव भीम चौपाल कार्यक्रम
नसीराबाद मे आयोजित हुआ गरीब कल्याण सम्मेलन एंव भीम चौपाल कार्यक्रम
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा नसीराबाद शहर के अध्यक्ष धनराज जाटोलिया के नेतृत्व मे गरीब कल्याण सम्मेलन एव भीम चोपाल कार्यक्रम पथवारी माता मन्दिर , गाडी मोहल्ला मे रखा गया । जिसमे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान जिसमे अनुसूचित जाति के लोगो को उसके अधिकार, मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति के ऊपर जो योजनाएं दी गई उस पर विस्तार से आमजन को बताया गया । साथ ही प्रदेश में कांग्रेसी सरकार द्बारा बिजली , पानी , बेरोजगारी , पेपर लीक , बलात्कार आदि पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे । मुख्य अतिथि गजानद राव , विशेष अतिथि सूरजकरण मेघवंशी उपाध्यक्ष जिला देहात, मण्डल अध्यक्ष महेश कुमार मेहरा, रोहिताश शर्मा, साजिद खान, राजेश लखन, इस्लामुद्दीन कुरैशी, काली बाबानी,नेमीचंद खींची,दिनेश कुमार बोहरा, महेश सौदे भगवानदास दपक्यवार, गौरीशंकर पेंटर, सुरेश सांखला, हेमराज डाबी, त्रिलोक डाबी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।
