DESH KI AAWAJ

नसीराबाद के लोधा मोहल्ला क्षेत्र मे की गई गणपति स्थापना

नसीराबाद के लोधा मोहल्ला क्षेत्र मे की गई गणपति स्थापना

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के लोधा मोहल्ला क्षेत्र में शनिवार को गाजे बाजे के साथ गणपति स्थापना की गई। क्षेत्र के गणेश मण्डल लोधा समाज द्वारा लगातार 11 वीं बार गणेश स्थापना की गई है । समाज के लोकेश पथरिया ने बताता कि गणेश उत्सव मे कई कार्यक्रम होंगे । जिनमे
बच्चों के खेल, छप्पन भोग, सुन्दर काण्ड, व विशाल भंडारा आदि शामिल है।
प्रेम पथरिया ने बताया कि प्रतिमा पूरी तरह इकोफ्रेंडली बनाई गई है। जिससे की पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो।
कार्यक्रम मे लोधा समाज कार्यकारिणी के महेंद्र पथरिया , पवन पथरिया, मुकेश पथरिया, मोहित पथरिया, मनीष पथरिया सुमेर पथरिया सहित कई समाज बन्धु उपस्थित रहे।

admin
Author: admin