DESH KI AAWAJ

गणतंत्र दिवस पर देरांठू मे हुई ईधन क्रान्ति की शुरुआत

गणतंत्र दिवस पर देरांठू मे हुई ईधन क्रान्ति की शुरुआत

किसान अब बायोवेस्ट एंव नेपियर घास से बायो कोल बायोगैस व आँर्गेनाइज खाद करेंगे तैयार

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर क्षेत्र मे अब ईधन क्रांति की शुरुआत गणतंत्र दिवस पर नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू में स्थित एमसीएल कार्यालय पर झंडारोहण के साथ शुरुआत हुई । कम्पनी के प्रोपराइटर बुद्धराम फडौदा ने किसानों को इंधन क्रांति के बारे में विस्तृत जानकारी दी । वह आने वाले समय में किसान खेती के बायोवेस्ट एवं नेपियर घास से बायो कोल बायोगैस और ऑर्गेनाइज खाद तैयार करने की कवायद अब शुरू हो गई । एनसीएल कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि अन्नदाता अब ऊर्जा दाता बनेगा और अपने खेतों में किसान ऊर्जा पैदा करने वाली खेती करना शुरुआत करेगा । उन्होंने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि अब ऑर्गेनाइजेशन से खेती भी होगी । जिससे खेतो मे केमिकल रहित यूरिया , डीएपी प्राइस व जैविक खाद से खेती करके ऑर्गेनाइजेशन होगा । खेतो मे भरपूर फसलें होगी । आने वाले समय में यह अच्छी क्रांति सिद्ध होगी । किसानों का भविष्य समृद्ध होगा तो देश भी आत्मनिर्भर बनेगा । अब सुजलाम सुफलाम भारत और विश्व गुरु भारत बनने की तरफ कदम उठाए जा रहे हैं । गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में कई जगह ईधन क्रांति के प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है । राजस्थान के लाडनूं में एमसीएल कोयला प्लांट का भी आज शुरुआत हुआ है । जो आगे चलकर पूरे राजस्थान में हर तहसील में हर गांव में किसानों के लिए सुनहरा भविष्य तय करेगा । इससे अब किसानों की आय के साथ-साथ युवाओं को भी रोजगार का सर्जन मिलेगा , किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी एवं नेपियर घास की खेती करने से किसानों का पशुपालन कार्य भी मजबूत होगा । किसान चारे में आत्मनिर्भर होगा । नेपियर घास एक बार लगाने पर किसान पशुपालक उसे 5 साल तक कटाई कर सकते हैं । जिससे डेयरी व्यवसाय में मजबूती मिलेगी । आने वाले समय में कंपनी द्वारा जो भी योजनाएं होगी वह सभी किसान हितेषी होगी और किसानों के लिए कार्य करते रहेंगे । एनसीएल एमपीओ के इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ , पूर्व सरपंच दिनेश चौधरी , उपसरपंच सुरेन्द्र कसाणा , आनन्द वैष्णव , रणजीत फडौल्या सहित ग्राम से पधारे हुए कई किसान भाई एवं दूध उत्पादकों ने भाग लिया । कम्पनी प्रतिनिधि बुद्धराम फडौल्या ने नसीराबाद तहसील के सभी ग्राम पंचायतों से पधारे हुए प्रतिनिधियो का भी धन्यवाद व्यक्त किया ।

admin
Author: admin