जिला अस्पताल मऊ में जन्मजात टेढ़े-मेढ़े पैर वाले बच्चों का निःशुल्क इलाज
जिला अस्पताल मऊ में जन्मजात टेढ़े-मेढ़े पैर वाले बच्चों का निःशुल्क इलाज
संवाददाता: धीरज कुमार सिंह
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम नरायन दुबे ने बताया कि क्लब फुट बीमारी में बच्चों के पैर जन्मजात टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं। सही समय पर इसका इलाज नही होने पर बच्चा जीवन भर के लिए दिव्यांग हो सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो चिकित्सा विज्ञान में इस बीमारी के सही कारण का पता अब तक नहीं चल सका है। सदर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण गुप्ता ने बताया कि गर्भावस्था के समय अगर सही तरीके से अल्ट्रासाउंड किया जाये तो गर्भस्थ शिशु में ही इस लक्षण का पता चल जाता है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अन्तर्गत जिला अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में ‘क्लब फुट क्लीनिक’ मिरेकल फीट इंडिया के सहयोग से बृहस्पतिवार को इस प्रकार के बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया।