DESH KI AAWAJ

सेवा भारती नारनौल शाखा द्वारा शुरू की गई फ्री पौधा नर्सरी

सेवा भारती नारनौल शाखा द्वारा शुरू की गई फ्री पौधा नर्सरी

रिपोर्टर भगवत शर्मा
दिव्यांग जगत न्यूज

सेवा भारती हरियाणा प्रदेश (पंजी.) की नारनौल शाखा द्वारा महावीर चौक, टेली फोन एक्सचेंज के पीछे शिव मंदिर में एक फ्री प्लांट्स नर्सरी की शुरुआत की गई।। नर्सरी को स्थापित करने में बाल स्वयंसेवकों की विशेष भूमिका रही। इसमें तन्मय गोयल, कुशाग्र गोयल, लक्ष्य, कृष्णा माहेश्वरी, प्रिंस पासवान, शिविका गर्ग का विशेष श्रमदान रहा। मंदिर प्रांगण की देख रेख करने वाली श्रीमती लक्ष्मी देवी धर्मपत्नी एडवोकेट श्री बलबीर सैनी ने इस नर्सरी में रखे हुए छोटे पौधों की देखभाल करने में सहयोग का भरोसा दिया।

सेवा भारती सचिव नितिन गर्ग ने बताया कि यहां छायादार वृक्षों की आदर्श पौध तैयार की जाएगी और उसे समय समय पर वितरित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति पौधारोपण के लिए संस्था से संपर्क करके मुफ्त में पौधे प्राप्त कर सकते हैं।

श्री राम शाखा के स्वयंसेवक कुशाग्र गोयल ने बताया की हम सभी को अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे लगाने ही चाहिए, जिससे हम सबको शुद्ध वायु मिलेगी और चारो तरफ हरियाली हो जाए।

संस्था के अध्यक्ष श्रीमान अशोक सिंघल ने इस पुनीत कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन की गणेश शाखा नारनौल के विशेष सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

admin
Author: admin