विजन प्वाइंट मुरलीपुरा स्कीम जयपुर में 15 अगस्त 2021 को आंखों की, की गई निशुल्क जांच
विजन प्वाइंट मुरलीपुरा स्कीम जयपुर में 15 अगस्त 2021 को आंखों की, की गई निशुल्क जांच
15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विजन प्वाइंट की ओर से लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की गई इसमें सैकड़ों लोगों को लाभ मिला है निशुल्क जांच में शामिल होने वाले लोगों ने विजन पॉइंट का आभार प्रकट किया! विजन प्वाइंट वैध जी का चौराहा मुरलीपुरा स्कीम जयपुर द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के विशेष कैंप आयोजित किए जाते हैं, कैंप में चश्मों का वितरण भी किया जाता है यह जानकारी विजन प्वाइंट के मालिक श्री शंकर लाल स्वामी द्वारा दी गई