अतुल्य अस्पताल में निशुल्क जांच शिविर आयोजित
अतुल्य अस्पताल में निशुल्क जांच शिविर आयोजित
आज इनरव्हील क्लब दौसा द्वारा अतुल्य अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क शिविर मे एचबी व बीपी जांच की गई |
इनरव्हील क्लब दौसा द्वारा गर्भवती महिलाओं को फल, दूध व गर्भावस्था में स्वस्थ रहने की जानकारी प्रदान की |इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ. शर्मिला, सचिव मीना मीणा, संजीव खंडेलवाल, चंद्र जैन, सुनीता जैन, डिंपल आदि मौजूद रहे