DESH KI AAWAJ

चार दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

रिपोर्ट-सुधीर शर्मा

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के गांव पालड़ी में बुधवार 8 सितंबर को हरीराम जी महाराज के मंदिर प्रांगण में 25 वी चार दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें अध्यक्ष सरपंच पालड़ी पवन जी गोवला मुख्य अतिथि शिवपाल जी मील सरपंच कोलिडा विशिष्ट अतिथि सरपंच खिवासर रामसरुप जी चलका विकास जी कृष्णिया पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा जी काजला राकेश जी सियाग कैलाश जी ढाका लालासी सरपंच प्रतिनिधि राजु जी यालसर ने मंच से सम्बोधित किया आयोजन मंडल में नन्दलाल जी गोवला मदन जी मील जगन जी मिल भागीरथ जी मास्टर मोती जी बिडदी जी फुल जी कुरड़ाराम जी रामस्वरूप जी तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले बाबा हरिदास जी महाराज के पुष्प अर्पित किए । तथा मंच पर विराजमान अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेलों की महत्व के बारे में बताया कि खेलों से नाम रोशन किया जा सकता है देश का रोजगार में भी संभावना बनाई जा सकती है। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुमित्रा जी काजला ने फूटबाल को किक मारकर मैच की शुरुआत की पहला उटधाटन मैच खिवासर व डुडवा के बिच खेला गया जिसमें खिवासर विजय घोषीत की गई मैंचो का समापन 11 सितंबर को होगा जिसमें विजेता व उप विजेता टीम को ईनामी राशि वितरित कि जायेगी मैच का संचालन सुलतान जी सुंडा ने किया

admin
Author: admin