ए पी एन के पुर्व महामंत्री राहुल चौधरी का निधन
ए पी एन के पुर्व महामंत्री राहुल चौधरी का निधन
अंतिम संस्कार में पहुंचे पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी एवं समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्रा
शिवेश शुक्ला बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र के महराजगंज के पास भलुहिया गांव के निवासी एपीएन डिग्री कॉलेज बस्ती के पूर्व महामंत्री एवं नेता राहुल चौधरी का रविवार को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
बताते चलें कि मौत की सूचना पर क्षेत्र व जिले के लोग बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचे।
बड़ी संख्या में पहुँचे लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की, राहुल चौधरी बहुत ही उदार प्रवित्ति के सरल व्यक्ति थे,हर किसी से हंसकर मिलना उनकी सबसे बड़ी विशेषता थी। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे,रविवार उनका निधन हो गया।
उनके अंतिम संस्कार में पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी एवं समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्रा भी पहुँचे।