DESH KI AAWAJ

बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने सांकेतिक धरना लगा दिया ज्ञापन

बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने सांकेतिक धरना लगा दिया ज्ञापन
कल से धरना की दी चेतावनी
-नियामत जमाला –
भादरा, 23 अगस्त : सिद्धमुख नहर किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में सोमवार को सिद्धमुख तहसील के किसानों ने बकाया बीमा क्लेम भुगतान की मांग को लेकर सिद्धमुख में दो मुख्य बैंक, बड़ौदा बैंक व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व सांकेतिक धरना दिया।
करीब एक घंटे तक चली नारेबाजी के बाद बड़ौदा बैक प्रबंधन ने बाहर आकर सिद्धमुख नहर किसान संघर्ष समिति के संयोजक अशोक जांगिड़ के जानकारी चाहने पर उन्होंने कहा कि एक त्वरित कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर भेज दी है। किसानों की बकाया क्लेम राशि जल्द उनके खातों में डाल दी जाएगी । इस बीच किसानों व बैंक कर्मचारियों के बीच तनातनी का माहौल बना रहा व संघर्ष समिति के किसान पर बैठ गए। करीब दो घंटे दिए इस सांकेतिक
धरना पर बलवंत जोशी, राकेश ज्याणी , विनोद फोगाट, हरिसिंह रणवां ,ओमप्रकाश किरोडीवाल, गोवर्धन सोनी, मोहनलाल ढाका, का.मोहनलाल शर्मा, हरि नाई व सुभाष नाई आदि सेंकड़ों किसान मौजूद रहे। सिद्धमुख नहर किसान संघर्ष समिति के संयोजक अशोक जांगिड़ के अनुसार सिद्धमुख क्षेत्र के किसानों का 2017 से 2020 तक का फसल बीमा क्लेम बकाया पड़ा है।जिसके लिए बार बार मांग कर ज्ञापन दिए जा चुके हैं, किन्तु उपर से सक्षम स्तर से सूचना मिलती हैं कि बैंकों की गड़बड़ी के कारण आपका बीमा क्लेम रूका हुआ हैं। उन्होंने कहा है कि आज 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया गया है किन्तु मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।इस सम्बन्ध में आज संघर्ष समिति की ओर से सम्बन्धित बैंकों को जानकारी भी दे दी गई हैं। विदित रहे कि सिद्धमुख नहर किसान संघर्ष समिति ने गत 16 अगस्त को भी बकाया फसल बीमा क्लेम का तत्काल खातों में भुगतान कराने की मांग के चेतावनी ज्ञापन बैंकों में दिए थे।
फोटो_बैंक शाखा प्रबंधक को ज्ञापन देने दौरान किसान

admin
Author: admin