DESH KI AAWAJ

चबुतरिया तालाब जसवंतपुरा के डूब क्षेत्र में आवंटित स्कूल खेल मैदान का बनाया मौका पर्चा

चबुतरिया तालाब जसवंतपुरा के डूब क्षेत्र में आवंटित स्कूल खेल मैदान का बनाया मौका पर्चा

उपखण्ड अधिकारी ने किया मौका निरीक्षण

अजमेर । नसीराबाद तहसील के ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुरा के खेल मैदान के लिए खसरा संख्या 521 में 1. 56 हेक्टैयर भूमि का आवंटन उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद ने वर्ष 2020 में किया था । जो की पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर किया गया था ।
ज्ञात हो कि उक्त भूमि कि किस्म तो बीड़ दर्ज है , परन्तू वास्तव में यह खेल मैदान के लिए आवंटित भूमि चबुतरिया तालाब के डूब क्षेत्र में है । ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा ने ग्राम सभा वर्ष 2018 , 2019, 2020 में प्रशासन गाँवों की ओर , केम्पो में हर वर्ष खेल मैदान के लिए खसरा संख्या 517 में खेल मैदान आवटंन हेतु प्रस्ताव दिए । परन्तु ग्राम पंचायत के प्रस्तावों को अनदेखा कर डूब क्षेत्र में आवटंन कर दिया । जब इस गलत आवटंन की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने ने प्रशासन को इस बाबत जानकारी दे कर उक्त आवंटन को निरस्त करने का निवेदन किया था । परन्तु इसका निस्तारण नहीं हुआ । जिस पर परेशान ग्रामीणों ने वर्ष 2021 के प्रशासन गाँवों के संग केम्प एँव जनसुनवाई केम्प का दो दो बार बहिष्कार किया कर दिया था । इस बाबत उपखण्ड अधिकारी
सुश्री अंजू आमेरिया को अवगत कराया गया । जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने मौका रिपोर्ट के आदेश पर हल्का पटवारी अनुराधा गवेंद्रा लोहरवाड़ा , पटवारी दाताराम , जसवंतपुरा स्कूल की प्रधानाध्यापिका, अध्यापक महेन्द्र चौधरी को साथ ले कर खेल मैदान का मौका निरीक्षण किया । जहा मोके पर वर्तमान में खेल मैदान के एक तिहाई भाग पर पानी भरा पाया गया, ग्रामीणों ने बताया कि तालाब भरने पर सम्पूर्ण भूमि पानी में डूब जाती है । अत : इस आवंटन को निरस्त करना चाहिए ।
इस मौके पर पूर्व सरपंच गोवर्धन सिंह राठौड़, मोहन लाल शर्मा वार्ड पंच , सत्यनारायण जाट, सूरज करण जाट, गणपत चैधरी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

admin
Author: admin