DESH KI AAWAJ

नसीराबाद मे फुड लाईन्सेस रजिस्ट्रेशन शिविर 29 को

नसीराबाद मे फुड लाईन्सेस रजिस्ट्रेशन शिविर 29 को

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राज्य सरकार के आदेशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत डा. अनुज कुमार पिंगोलिया सी.एच. ओ. अजमेर के निर्देश पर फुड सेफ्टी टीम द्बारा 29 मार्च को नसीराबाद व्यापार मण्डल के सहयोग से रामचन्द्र जी की धर्मशाला मे प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक फुड लाईन्सेस रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है । शिविर मे किराणा , मिठाई , होटल , डेयरी , रेस्टोरेंट , हलवाई , केटरिंग व्यापारियों , फास्ट फूड , चाट , पकोड़ी , फल , सब्जी का ठेला , स्टाँल लगाने वाले विक्रेताओं से आवेदन पत्र आँनलाईन किये जायेंगे ओर हाथों हाथ लाईन्सेस रजिस्ट्रेशन जारी किए जायेंगे। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज के रुप मे आधार कार्ड की फोटो काफी ओर स्वयं की एक फोटो काफी लानी है । खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील कुमार चोटवानी के अनुसार एफ एस एस ए आई के नियमानुसार किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री बेचने , निर्माण , स्टोर एंव ट्रांसपोर्ट करने वाले सभी व्यापारियों के लिए फुड लाईन्सेस रजिस्ट्रेशन लेना अनिवार्य है । बिना फुड लाईन्सेस के कारोबार करने पर सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है ।

admin
Author: admin