DESH KI AAWAJ

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग कैबिनेट मंत्री से भेंट कर की खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल खोलने मांग की

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग कैबिनेट मंत्री से भेंट कर की खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल खोलने मांग की
-नियामत जमाला-
भादरा, 11 जनवरी /ग्राम पंचायत भाडी के सरपंच प्रतिनिधि राजेश लोर के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने गुरूवार को लूणकरणसर  में विधायक व राज्य सरकार के  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा से उनके अपने क्षेत्र में धन्यवाद यात्रा निकालने के दौरान भेंट की व उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर बधाई देते हुए साफा पहनाकर व गुलदस्ता प्रदान कर ज्ञापन सौंप कर उनसे खाद्य सुरक्षा योजना का पोर्टल खुलवाने व ग्राम पंचायत भाडी के खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित परिवारों को योजना में शामिल कर खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना का लाभ दिलाने की मांग की। सरपंच प्रतिनिधि राजेश लोर के अनुसार कैबिनेट मंत्री गोदारा ने  उन्हें जल्द ही पोर्टल खुलवाया जाकर वंचितों को  इसका लाभ दिलाने का विश्वास दिलाया है। ग्राम पंचायत भाडी सरपंच प्रतिनिधि राजेश लोर के नेतृत्व में मिले इस शिष्ट मंडल में नर्सिंग ऑफिसर नवीन झाझड़िया, लाल चंद सहारण, जयसिंह झाझड़िया व संदीप झाझड़िया आदि शामिल थे।
फोटो- कैबिनेट मंत्री गोदारा से भेंट करते शिष्ट मंडल

admin
Author: admin