DESH KI AAWAJ

वैष्णवी देवी मंदिर लोहरवाड़ा पर किया तेजा दशमी तिथि को ध्वजा रोहन

वैष्णवी देवी मंदिर लोहरवाड़ा पर किया तेजा दशमी तिथि को ध्वजा रोहन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर जिले के नसीराबाद के कोटा रोड, लोहरवाड़ा के टैंक पर स्थित सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री मां भगवती वैष्णवी देवी मंदिर पर शुक्रवार को तेजा दशमी तिथि पर ध्वजा रोहन किया गया। आगामी नवरात्रि महोत्सव पर्व से पहले यह कार्यक्रम मन्दिर परिसर में किया जाता हैं। मन्दिर के उपासक अरुण कुमार गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम मंदिर परिसर में माता जी की पूजा अर्चना की जाती है और वर्षो से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस मन्दिर पर हर त्यौहार विधि विधान से मनाए जाते है। इस मन्दिर पर छप्पन भोग के आयोजन में अलग अलग राज्यों से आई मिठाईयां का भोग लगाया जाता है। मन्दिर के प्रवक्ता आशीष गौड़ ने बताया कि पंडित ज्योतिष विद कैलाश चंद शर्मा के सान्निध्य में ध्वजा रोहन का कार्यक्रम किया गया। आगामी शारदीय नवरात्रि महोत्सव पर्व में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ इन नवरात्रि में देखने को मिलती हैं। दूर दराज से यहां मन्दिर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ जाती हैं। कटरा जम्मू से लाई ज्योति आज दिन तक भी प्रजालित हैं। जिसके दर्शन मात्र से ही अनेकों कष्ट दूर होते हैं। इस मन्दिर पर बड़े बड़े यज्ञ आयोजित किए जा चुके हैं। यह मंदिर कोटा रोड टैंक नंबर 5 पर है । इन नवरात्रि में नसीराबाद उपखण्ड क्षेत्र से पहले नवरात्रि में विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली जाती है । जिसमे माता जी की झांकी सहित भिन्न भिन्न प्रकार की झांकियां भी सजाई जाती है और कलश यात्रा में महिलाएं शामिल होती हैं। नसीराबाद शहर के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भक्त गण कलश यात्रा में शामिल होते हैं। पुरुषो द्वारा भजनों से माता के जय करा लगाते हुए चलते हैं। नसीराबाद के सदर बाजार में होते हुए यह कलश यात्रा निकलती है , बाजार में जगह जगह माता जी की आरती की जाती है और पुष्पवर्षा की जाती हैं और जल पान भी होता हैं। यह कलश यात्रा नसीराबाद के भेरू चौराहे स्थित छोटी बगीची से नरसिंह मन्दिर तक सदर बाजार होते हुए पैदल जाती हैं । जिसमे ढोल , नगाड़े , बैंड बाजे और अखाड़े होते हैं। नरसिंह मन्दिर से बस द्वारा कोटा रोड लोहरवाडा ग्राम में जाती हैं। लोहरवाड़ा में माता जी की पूजा अर्चना कर के वहा से मन्दिर तक पैदल यात्रा जाती हैं। यात्रा मंदिर पहुंच के संपन्न होती है और सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया जाता हैं।

admin
Author: admin